28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में 300 से अधिक पेड़ गिरे, जगह-जगह जलजमाव

भारी बारिश व तूफान के कारण कोलकाता में सबसे अधिक नुकसान पेड़ों को पहुंचा है. निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज हवा के साथ भारी बारिश के कारण कोलकाता में 300 से अधिक पेड़ गिरे हैं.

संवाददाता, कोलकाता

चक्रवाती तूफान रेमाल के प्रभाव से कोलकाता दिर भर रूक-रूक कर बारिश होती रही. भारी बारिश व तूफान के कारण कोलकाता में सबसे अधिक नुकसान पेड़ों को पहुंचा है. निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज हवा के साथ भारी बारिश के कारण कोलकाता में 300 से अधिक पेड़ गिरे हैं. वहीं कोलकाता में कई जगह सड़कों पर बारिश का पानी जम गया, जिससे गाड़ियों की आवा-जाही पर असर पड़ा. वैसे तेज हवा के साथ भारी बारिश की वजह से सोमवार को सप्ताह के पहले ही दिन छुट्टी का माहौल दिखा. सुबह से ही बाजार व ज्यादातर दुकानें बंद थीं. गरियाहाट मार्केट, न्यू मार्केट, बालीगंज, सियालदह समेत अन्य जगहों पर बड़े बाजार बंद थे. सड़कों पर गाड़ियों एवं राहगीरों की संख्या कम रही.

चक्रवात को लेकर कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को भी उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में सीवरेज व ड्रेनेज, ठोस कचरा प्रबंधन, बिल्डिंग, स्वास्थ्य, रोड, जलापूर्ति समेत अन्य विभाग के डायरेक्टर जनरल (डीजी) इस बैठक में शामिल हुए थे. बैठक मेयर फिरहाद हकीम की उपस्थिति में हुई थी. चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए सोमवार को निगम के अधिकारियों को रात के 10 बजे तक निगम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. ज्ञात हो कि रविवार सारी रात मेयर फिरहाद हकीम, मेयर परिषद के सदस्य, निगम आयुक्त धवल जैन समेत अन्य अधिकारीगण रात भर निगम में ही थे. मेयर व निगम के अधिकारी निगम में खोले गये कंट्रोल रूम के जरिए कोलकाता के स्थिति जायजा ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें