मालदा में महिला BLO की मौत, क्या SIR के दबाव में जा रही चुनावकर्मियों जानें? बंगाल में टीएमसी-बीजेपी आमने-सामने

West Bengal BLO Death: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक महिला BLO की मौत हो गयी है. परिवार का आरोप है कि वह एसआईआर के काम में लगी थीं और काम के दबाव की वजह से उनकी मौत हुई है. बीएलओ की मौत के लिए तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आोयग पर आरोप लगाये हैं, तो भाजपा ने निर्वाचन आयोग का बचाव किया है. क्या SIR का दबाव ही चुनावकर्मियों जाने ले रहा है?

By Mithilesh Jha | January 7, 2026 9:52 PM

West Bengal BLO Death: पश्चिम बंगाल में एक और महिला बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की मौत हो गयी है. बुधवार सुबह मालदा जिले के इंग्लिशबाजार नगरपालिका के फुलबारी पाकुरतला इलाके में बीएलओ की मौत हुई. परिवार का आरोप है कि उस पर वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के काम का दबाव था. दबाव की वजह से वह बीमार पड़ गयीं और उनका निधन हो गया. मृतका का नाम संप्रीता चौधरी सान्याल था. उनका घर पाकुरतला इलाके में था. वह पेशे से आशाकर्मी थीं. बंगाल में एसआईआर के बीच चुनावकर्मियों की मौत के मुद्दे पर टीएमसी और बीजेपी आमने सामने है.

मालदा में बीएलओ थीं संप्रीता चौधरी सान्याल

संप्रीता चौधरी सान्यास इंग्लिशबाजार नगरपालिका इलाके के वार्ड नंबर 15 के बूथ नंबर 163 पर बीएलओ का काम संभाल रहीं थीं. परिजनों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. उनका इलाज भी चल रहा था. बुधवार सुबह घर पर ही उनकी मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने बताया कि डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन काम के बोझ के कारण उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला.

बीएलओ की मौत पर टीएमसी-बीजेपी आमने-सामने

खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 की तृणमूल पार्षद गायत्री घोष मृतका के घर पहुंचीं. उन्होंने बीएलओ की मौत के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया. दक्षिण मालदा सांगठनिक जिला के भाजपा अध्यक्ष अजय गंगोपाध्याय ने कहा कि कोई भी मौत दुखद है, लेकिन उसके लिए चुनाव आयोग को दोषी ठहराना ठीक नहीं है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

West Bengal BLO Death: बंगाल में एसआईआर के दौरान अब तक 7 बीएलओ की मौत

भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता बीएलओ पर ज्यादा दबाव डाल रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें काम करने में दिक्कत हो रही है. टीएमसी के लोग बीएलओ पर दबाव डाल रहे हैं कि वे ईमानदारी से वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का काम न करें. दूसरी तरफ, यही पार्टी चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है. एसआईआर के द्वितीय चरण में अब तक 7 बीएलओ की मौत हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल में SIR के दौरान अब तक रिपोर्ट की गई बीएलओ मौतें

बीएलओ का नामजगह का नाममौत की तारीख
नमिता हांसदापूर्व बर्धमान9 नवंबर 2025
शांति मुनि एक्काजलपाईगुड़ी18 नवंबर 2025
रिंकू तरफदारनदिया21-22 नवंबर 2025
जाकिर हुसैनमुर्शिदाबाद28 नवंबर 2025
हराधन मंडलबांकुड़ा28 दिसंबर 2025
आशीषकूचबिहारदिसंबर 2025
संप्रीता चौधरी सान्यालमालदा7 जनवरी 2026
स्रोत : मीडिया रिपोर्ट्स

एसआईआर के डर से मुर्शिदाबाद में बुजुर्ग का दिल का दौरा पड़ने से मौत

इससे पहले मंगलवार को मुर्शिदाबाद के नोदा ब्लॉक की बाली-1 ग्राम पंचायत में एक बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. मृतक का नाम मोजम्मल शेख उर्फ कालू था. परिवार का दावा है कि वोटर कार्ड और 2002 की वोटर लिस्ट में कुछ गड़बड़ियां थीं. उनका नाम सही नहीं था.

कालू को था डर- वोटर लिस्ट से नाम कटा, तो देश छोड़ना होगा

चुनाव आयोग ने गलती को ठीक करने के लिए कालू को 31 दिसंबर को सुनवाई के लिए बुलाया था. सुनवाई से लौटने के बाद वह बीमार पड़ गये. उन्हें इस बात का डर था कि दस्तावेज में गलती के कारण उनका नाम कट सकता है. वोटर लिस्ट से नाम कट गया, तो उन्हें देश छोड़ना पड़ सकता है. मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी.

इसे भी पढ़ें

बीएलओ की मौत को लेकर तृणमूल का चुनाव आयोग पर तीखा हमला

बंगाल में 2 लोगों की मौत, परिवारों का दावा- एसआईआर के तनाव से हुई मौत

एसआइआर सुनवाई के नोटिस के बीच वृद्ध की मौत, सियासी आरोप-प्रत्यारोप

अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले एसआईआर पर सिब्बल का तंज, कहा- 33 बीएलओ की मौत ठीक है?