13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus : कोलकाता में कोरोना के दो नये मामले, संख्या हुई नौ

महानगर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब और दो लोगों के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से एक व्यक्ति लंदन से वापस लौटा है, जबकि दूसरा इजिप्ट से. दक्षिण कोलकाता की रहनेवाली 55 वर्षीय पीड़िता महिला न्यू अलीपुर की रहनेवाली है, जो हाल में ही हाल से लंदन से लौटी थी, जबकि दूसरा कोरोना पीड़ित 58 वर्षीय वृद्ध है.

कोलकाता : महानगर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब और दो लोगों के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से एक व्यक्ति लंदन से वापस लौटा है, जबकि दूसरा इजिप्ट से. दक्षिण कोलकाता की रहनेवाली 55 वर्षीय पीड़िता महिला न्यू अलीपुर की रहनेवाली है, जो हाल में ही हाल से लंदन से लौटी थी, जबकि दूसरा कोरोना पीड़ित 58 वर्षीय वृद्ध है. यह शख्स इजिप्ट से लौटा है, दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर का रहनेवाला है. व्यक्ति दोनों के खून के नमूनों को जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड में भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गयी है.

मंगलवार सुबह अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. निश्चित होने के लिए पीड़ितों के नमूनों को दोबारा जांच की गयी. हालांकि दोनों बार ही दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोलकाता में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत सोमवार दोपहर के समय हो गयी है. अब जीवित संक्रमित लोगों की संख्या 8 है. कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में इन सभी कोरोना पीड़ितों की चिकित्सा चल रही है. सभी को विशेष आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

भर्ती से पूर्व कई अस्पतालों का लगाया चक्कर

सूत्रों के अनुसार कोरोना पीड़ित सोनारपुर निवासी पूरे परिवार के साथ इजिप्ट घूमने गया था. इस व्यक्ति को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कराये जाने से पहले वह सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत लेकर गत गुरुवार को इएमबाइ पास स्थित एक निजी अस्पताल गया था. ट्रैवल हिस्ट्री होने के कारण मरीज को इस अस्पताल से सीधे आइडी रेफर कर दिया गया. आइडी पहुंचने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड बेड खाली नहीं हैं.

ऐसे में उन्हें आरजी कर जाने को कहा गया. आरजी कर पहुंचने पर वहां भी मरीजों को भर्ती नहीं किया गया. मरीज घर वापस लौट गया, जहां वह होम क्वारेंटाइन में था. शुक्रवार को इस व्यक्ति को आइडी में भर्ती किया गया. ज्ञात हो कि इस वक्त आईडी में आठ कोरोना पीड़ितों की चिकित्सा चल रही है.

इनमें से एक युवक 22 साल का है, वह लंदन से लौटा था. उसके मां-बाप और गृह सहायिका में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक दूसरा युवक 18 साल का है. वह राज्य सचिवालय में तैनात एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी व शिशु चिकित्सक का बेटा है. लंदन से वापस लौटने के बावजूद वह घूम फिर रहा था. एक 23 साल की लड़की है, जो स्कॉटलैंड से लौटी है और अब दो और लोगों के जिन्हें मंगलवार को संक्रमित घोषित किया गया, इन सभी को विशेष आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है.

21 हजार 639 लोग होम आइसोलेशन में

कोलकाता. राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. मंगलवार को दो नये मामले सामने आये हैं. अब तक पाये गये कोरोना पीड़ितों में छह लोग कोलकाता के रहनेवाले हैं, जबकि अन्य तीन उत्तर 24 परगना के हाबरा, दमदम व एक दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर का रहनेवाला है. कोरोना पीड़ित में दमदम के रहनेवाले व्यक्ति की मौत हो चुकी है. शेष सभी पीड़ितों की चिकित्सा बेलियाघाटा आइडी में चल रही है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 21 हजार 639 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. शनिवार को कुल 31 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया, जबिक मंगलवार को ही 15 लोगों को आइडी सह विभिन्न सरकारी अस्पतालों के आइडी विभाग में भर्ती कराया गया, वहीं 14 संदिग्धों के नमूनों की जांच के लिए भेजी गयी है. उधर, आइडी में मंगलवार को और छह संदिग्धों की जांच हुई है. वहीं आइसोलेशन में रखे गये सभी मरीजों की हालत स्थिर बतायी जा गयी है.

छह मरीजों को जल्द मिल सकती है छुट्टी

बेलेयाघाटा आइडी अस्पताल से एक अच्छी खबर आयी है. आइडी प्रबंधन के अनुसार मंगलवार तक आठ कोरोना पीड़ितों की चिकित्सका विशेष आइसोलेशन वार्ड में चल रही है. इन आठ में से छह की हालत में अब सुधार हुई है. सभी छह मरीजों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

एनआरएस में कोरोना पीड़ितों का इलाज

कोरोना पीड़ितों की चिकित्सा के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेजों को भी तैयार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज की तरह यहां केवल कोरोना पीड़ितों की चिकित्सा की जायेगी. उधर, कोरोना पीड़ितों की चिकित्सका के लिए शनिवार से मेडिकल कॉलेजों चालू किया जायेगा. अस्पताल के आपातकालीन विभाग को आम मरीजों के लिए बंद कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें