कोलकाता: अपनी ऊंची पहुंच और आइपीएस अधिकारियों के साथ घरेलू संबंध होने की बात कह कर बेरोजगार युवकों को कोलकाता पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है.
बेहला थाने की पुलिस ने राकेश यादव (26) को गिरफ्तार किया है. उसके पास कोलकाता पुलिस का सिंबल छपा हुआ कई कागजात पुलिस ने जब्त किये है. राकेश को बेहला के बीएल साहा रोड से गिरफ्तार किया गया. दर्जनों युवकों से लाखों रुपये ऐंठने के बाद से वह फरार था. बेहला स्थित इस जगह पर उसका ससुराल है.
बुधवार रात उसके ससुराल में मौजूद होने की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद वहां छापेमारी आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक राकेश बेरोजगार युवकों से संपर्क कर उसे कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल, एसआइ, एएसआई व होमगार्ड में सीधे नौकरी दिलाने का लालच देता था. इसके बाद ऐडवांस के रुप में युवकों से 10 से 60 हजार रुपये तक ऐंठ लेता था. इसी तरह रुपये देने के बावजूद नौकरी का कागजात नहीं मिलने वाले लोगों ने गत वर्ष मई महीने में उसके खिलाफ बेहला थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी. वह मूलत: डनलप का रहने वाला है. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.