उसकी सफलता से गांव के लोग भी काफी गौरवान्वित हैं. गांव वालों का कहना है कि बेहद गरीब परिवार में जन्मी यह बच्ची पढ़ाई में इतनी तेज होगी, यह किसी ने नहीं सोचा था. वह लोग भी अनुप्रिया की मदद करना चाहते हैं. नघरिया हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार सरकार ने बताया है कि अनुप्रिया ने माध्यमिक की परीक्षा निवेदिता गर्ल्स हाईस्कूल से पास की थी. उसने 83 प्रतिशत अंक हासिल किये थे. उसके बाद वह इस स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में भरती हुई. वह पूरे मन से पढ़ाई करती है. वह हर दिन स्कूल आती है. अनुप्रिया मंडल का भी कहना है कि उसकी पढ़ाई में माता-पिता दिन-रात एक कर रहे हैं. किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देते. फीस भरने से लेकर किताब-कॉपी खरीदने तक की व्यवस्था करते हैं. वह भी अपनी मां के सपने को साकार करना चाहती है. उसकी इच्छा बड़ा होकर शिक्षिका बनने की है.
Advertisement
अपनी बेटी को सातवें आसमान पर पहुंचाना चाहती है मजदूर मां
मालदा: दूसरे की जमीन पर मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से अपने परिवार का पेट भरने वाली एक मां अपनी मेधावी बेटी को जिंदगी में सातवें आसमान पर पहुंचाना चाहती है. बेटी अनुप्रिया मंडल भी हर कीमत पर अपनी मां चपला मंडल के सपनों को साकार करना चाहती है. इस दिशा में उसने पहल भी […]
मालदा: दूसरे की जमीन पर मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से अपने परिवार का पेट भरने वाली एक मां अपनी मेधावी बेटी को जिंदगी में सातवें आसमान पर पहुंचाना चाहती है. बेटी अनुप्रिया मंडल भी हर कीमत पर अपनी मां चपला मंडल के सपनों को साकार करना चाहती है. इस दिशा में उसने पहल भी की है. उच्च माध्यमिक परीक्षा में अनुप्रिया मंडल मालदा की टॉपर है.
उसने 464 अंक हासिल किये हैं. अनुप्रिया अपनी मां के साथ इंगलिश बाजार ब्लॉक के इमरती ग्राम पंचायत के अधीन कमात गांव में रहती है. एक छोटा सा कच्चा मकान है. अपनी जमीन या पैतृक संपत्ति उनके पास नहीं है. बेहद गरीब होने के बाद भी इन लोगों के पास बीपीएल कार्ड नहीं है. पिता स्वपन मंडल तथा मां चपला मंडल दोनों ही दूसरे की जमीन पर मेहनत मजदूरी करते हैं. किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण हो रहा है. अनुप्रिया नघरिया हाईस्कूल की छात्रा है. उसने इंगलिश में 90, बांग्ला में 94, संस्कृत में 94, भूगोल में 96 तथा फिलॉस्पी में 90 अंक हासिल किया है. पढ़ाई का खर्च माता-पिता मेहनत मजदूरी कर जुटाते हैं. दोनों का कहना है कि बेटी जिंदगी में आगे बढ़े, यही उनकी इच्छा है. बेटी को आगे बढ़ाने के लिए दोनों दिन-रात मेहनत मजदूरी करेंगे. अनुप्रिया शुरू से ही पढ़ने में अच्छी है. माध्यमिक की परीक्षा में भी उसने अच्छा परिणाम हासिल किया था. अनुप्रिया के सपने को साकार करने में कमात गांव के लोग भी मदद करना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement