19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव में लोकतंत्र की हुई हत्या

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए धन-बल दोनों का इस्तेमाल किया है. इन चुनावों में लोकतंत्र की नृशंस हत्या हुई है. इस संबंध में गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और […]

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए धन-बल दोनों का इस्तेमाल किया है. इन चुनावों में लोकतंत्र की नृशंस हत्या हुई है. इस संबंध में गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और नगर निकाय चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ियों के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार, प्रदेश महासचिव देवश्री चौधरी सहित अन्य नेता उपस्थित थे. राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन के सामने मिरिक नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस की जीत के संबंध में श्री घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां तृणमूल कांग्रेस ने लोगों के वोट खरीदे हैं, वहां खरीद-परोस्त की राजनीति हुई है.

यह लोकतंत्र की हत्या है. मुख्यमंत्री की नजर तो हमेशा से ही मिरिक पर थी, इसलिए मिरिक पर कब्जा करने के लिए ही वहां अलग नगरपालिका बनायी गयी. वहां लोगों को रुपये के दम पर खरीदा गया, नहीं तो नौ वार्ड को लेकर क्या कभी कोई नगरपालिका बनती है. तृणमूल कांग्रेस का झंडा उत्तर बंगाल में फहराना है, इसलिए नयी नगरपालिका बना कर वहां तृणमूल कांग्रेस को जबरन जीत दिलायी गयी है. उन्होंने राज्य के आगामी चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिना केंद्रीय सुरक्षा बलों के यहां निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है. राज्य में ऐसी स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरा है.

तृणमूल को सत्ता से हटानेवाले संगठन व नेता का है स्वागत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए जो भी संगठन व अन्य पार्टी के नेता हमारी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हैं तो उनका हमारी पार्टी में स्वागत है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर दिलीप घोष ने कहा अधीर बाबू अगर हमारी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका हमारी पार्टी में स्वागत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें