इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार, प्रदेश महासचिव देवश्री चौधरी सहित अन्य नेता उपस्थित थे. राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन के सामने मिरिक नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस की जीत के संबंध में श्री घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां तृणमूल कांग्रेस ने लोगों के वोट खरीदे हैं, वहां खरीद-परोस्त की राजनीति हुई है.
यह लोकतंत्र की हत्या है. मुख्यमंत्री की नजर तो हमेशा से ही मिरिक पर थी, इसलिए मिरिक पर कब्जा करने के लिए ही वहां अलग नगरपालिका बनायी गयी. वहां लोगों को रुपये के दम पर खरीदा गया, नहीं तो नौ वार्ड को लेकर क्या कभी कोई नगरपालिका बनती है. तृणमूल कांग्रेस का झंडा उत्तर बंगाल में फहराना है, इसलिए नयी नगरपालिका बना कर वहां तृणमूल कांग्रेस को जबरन जीत दिलायी गयी है. उन्होंने राज्य के आगामी चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिना केंद्रीय सुरक्षा बलों के यहां निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है. राज्य में ऐसी स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरा है.