उन्होंने बताया कि प्रो वीसी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी एक्ट में संशोधन करने का फैसला किया है और आगामी विधानसभा अधिवेशन में इससे संबंधित संशोधन विधेयक पेश भी किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इन दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से प्रो वीसी नियुक्त करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया था. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे बारासात में भी प्रो वीसी नियुक्त करना चाहते हैं, लेकिन बारासात यूनिवर्सिटी की ओर से अब तक इस संबंध में कोई प्रस्ताव पेश नहीं किया गया है.