राज्य सरकार की आेर से पूर्व, दक्षिण पूर्व एवं मेट्रो रेल प्रबंधन से अतिरिक्त ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया है. नवान्न सूत्रों के अनुसार राज्य प्रशासन ने उस दिन अतिरिक्त सरकारी व प्राइवेट बस चलाने का फैसला लिया है. परीक्षा के दिन फेरी घाटों पर विशेष नजर रखी जायेगी. परीक्षाथियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त लांच चलाये जायेंगे. सभी परीक्षा केंद्रो पर महिला पुलिस कर्मी तैनात करने का भी सिद्धांत हुआ है. दूसरी तरफ जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को जिलों के विभिन्न सड़कों पर मेडिकल कैंप लगाने के लिए कहा गया है. नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार उस दिन अन्य राज्यों से भी नौकरी के लगभग साढ़े छह लाख उम्मीदवार परीक्षा देने पश्चिम बंगाल आयेंगे. कुल परीक्षार्थियों में 38 प्रतिशत महिलाएं हैं.
Advertisement
ग्रुप डी के छह हजार पद, उम्मीदवार 25 लाख
कोलकाता: राज्य सरकार ग्रुप डी वर्ग में छह हजार नयी नियुक्ति करने जा रही है, जिसके लिए आगामी शनिवार को परीक्षा होने वाली है. मात्र छह हजार पद के लिए 25 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं. इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का दबाव अभी से राज्य प्रशासन को परेशान करने लगा है. इस दबाव को […]
कोलकाता: राज्य सरकार ग्रुप डी वर्ग में छह हजार नयी नियुक्ति करने जा रही है, जिसके लिए आगामी शनिवार को परीक्षा होने वाली है. मात्र छह हजार पद के लिए 25 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं.
इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का दबाव अभी से राज्य प्रशासन को परेशान करने लगा है. इस दबाव को कैसे संभाला जाये, इस मुद्दे पर मंगवाल को मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी के नेतृत्व में नवान्न में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में पूर्व, दक्षिण पूर्व एवं मेट्रो रेल के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया. बैठक में गृह सचिव मलय दे, परिवहन सचिव आलापन बंदोपाध्याय एवं राज्य पुलिस के डीजी एवं एडीजी इत्यादि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement