19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट: महानगर में जलापूर्ति की मांग को लेकर नगर निगम में हंगामा , वाम पार्षदों का सदन से वॉकआउट

कोलकाता. भीषण गरमी में महानगर के कई इलाकों में पेयजल की समस्या देखी जा रही है. यह आरोप कलकत्ता नगर निगम के वामपंथी पार्षदों का है. निगम में जलापूर्ति की मांग को लेकर वामपंथी पार्षदों ने सदन में जम कर हंगामा किया. वामपंमथी पार्षदों की ओर से सदन में प्रस्ताव भी रखा गया. इस प्रस्ताव […]

कोलकाता. भीषण गरमी में महानगर के कई इलाकों में पेयजल की समस्या देखी जा रही है. यह आरोप कलकत्ता नगर निगम के वामपंथी पार्षदों का है. निगम में जलापूर्ति की मांग को लेकर वामपंथी पार्षदों ने सदन में जम कर हंगामा किया. वामपंमथी पार्षदों की ओर से सदन में प्रस्ताव भी रखा गया. इस प्रस्ताव पर मेयर की प्रतिक्रिया सुनने से पहले ही वाम मोरचा के पार्षदों ने सदन का वॉकआउट किया. सदन के बाहर जलापूर्ति की मांग को लेकर निगम परिसर में बाल्टी व नल को लेकर प्रदर्शन किया.
यादवपुर में बने बुस्टर पंपिंग स्टेशन : वामपंथी पार्षद रिंकू नस्कर ने यादवपुर इलाके में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए यहां बुस्टर पंपिंग स्टेशन तैयार किये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यादवपुर में दिन में तीन बार जलापूर्ति की जाती है. सुबह के 7 से 9, दोपहर 12 से 1 बजे तथा शाम को 4.30 से 5.30 बजे तक पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन अधिकतर दिन में दो बार ही पानी मिलता है. वहीं यादवपुर में पानी का फ्लो भी काफी कम है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे विरोधी पार्षदों के वार्ड हैं, जहां‍ पानी की समस्या देखी जा रही है.
मेयर का जवाब सुनने से पहले वॉकआउट : वामपंथी पार्षदों के प्रस्ताव को सुनने के बाद मेयर शोभन चटर्जी प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने वाम मोरचा के पार्षदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सोते हुए व्यक्ति को नींद से जगाना संभव है, लेकिन जो व्यक्ति सोने का नाटक कर रहा हो, उसे जगाना संभव नहीं. इसे सुनने के बाद सदन वाम पार्षदों के नारों से गूंज उठा. वाम मोरचा पार्षद सदन से वॉकआउट करते हुए निगम परिसर में नारे लगाने लगे. उधर मेयर ने कहा कि गरमी के दिनों में महानगर में कुछ हिस्सों में पानी की समस्या देखी जाती है. महानगर में प्रति व्यक्ति 40 गैलन पानी दिये जाने की व्यवस्था है. निगम में वाम मोरचा का बोर्ड रहने के दौरान जलपूर्ति की उचित व्यवस्था नहीं की गयी थी. वाम मोरचा निगम में हमेशा विरोधी ही बना रहेगा. उसकी पीठ से यह तमगा कभी भी नहीं हटेगा.
पानी को लेकर हो रही है राजनीति : वामपंथी पार्षद
जलापूर्ति की मांग पर वामपंथी पार्षद मृत्युंजय चक्रवर्ती ने सदन में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस इस भीषण गरमी में जल संकट से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने एक आंकड़ा सामने रखते हुए कहा कि निगम की ओर से महानगर में लगभग 474 मिलियन गैलन जल शोधन करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद महानगर के कई वार्डो‍ं में पेयजल की समस्या बनी हुई है. महानगर के 75, 76, 79, 89, 95, 98, 99, 96 नंबर वार्ड में पेयजल की समस्या है. उन्होंने जलपूर्ति को लेकर राजनीति किये जाने का आरोप लगाया. श्री चक्रवर्ती ने विरोधी पार्षदों के वार्ड में जलापूर्ति ठीक तरह से नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि गर्डेनरिच बुस्टर पंपिंग स्टेशन से 185 मिलियन गैलन पानी का शोधन किया जा रहा है. धापा से 230, पलता से 250, वाटगंज से 5 तथा जोड़ा बागान बुस्टर पंपिंग स्टेशन 8 मिलियन गैलन जल शोधन किये जाने के दावे किये जा रहे हैं, फिर भी जल संकट है.
निगम का हेल्थ एप लांच
डेंगू व मलेरिया के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए निगम की ओर से हेल्थ एप की लांचिंग की गयी. मासिक अधिवेशन के बाद मेयर शोभन चटर्जी ने इसे लांच किया. मोबाइल के माइ प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है. एप से डेंगू व मलेरिया के लक्षणों सही जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. इसके अलावा डेंगू व मलेरिया की जांच व इलाज के लिए निगम के विभिन्न हेल्थ क्लीनिकों के विषय में भी जानकारी यहां मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें