इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमन कल्याण साहा नामक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कालीघाट थाने की पुलिस के मुताबिक रिजेंट पार्क की रहनेवाली 28 वर्षीय पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि वह धर्मतल्ला मेट्रो स्टेशन से कालीघाट जाने के लिए मेट्रो में सवार हुई थी.
तब उसके पास एक युवक खड़ा था. सफर के दौरान उसने कई बार उसके साथ अश्लील हरकत की. इसके बाद उसके सामने वह मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने लगा. कई बार चेतावनी देने के बावजूद वह नहीं माना. इसके बाद वह कालीघाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने को बाध्य हुई. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.