Advertisement
कोलकाता से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
रजौली: कोलकाता से नवादा आ रही बस के पलट जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी. सोमवार तड़के करीब पांच बजे हुए इस हादसे में 40 यात्री जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मृतकों के नाम नवादा के नारदीगंज प्रखंड के डोहरा निवासी भाषो मांझी (50), उनकी […]
रजौली: कोलकाता से नवादा आ रही बस के पलट जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी. सोमवार तड़के करीब पांच बजे हुए इस हादसे में 40 यात्री जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मृतकों के नाम नवादा के नारदीगंज प्रखंड के डोहरा निवासी भाषो मांझी (50), उनकी बेटी 16 वर्षीय गीता कुमारी और नाती अरुण मांझी, अकबरपुर के भागलपुर निवासी रंजीत कुमार व पकरीबरावां के ज्यूरी निवासी नौशाद आलम हैं.
जानकारी के मुताबिक, चार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने रजौली अस्पताल में इलाज के अभाव में दम ताेड़ दिया. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि कोलकाता से आ रही सियाराम नामक बस के रजौली के अंधरबारी मोड़ के पास पहुंचते ही उसके पीछे के दोनों चक्के खुल कर बाहर निकल गये व वह अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. देखते ही देखते यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रजौली के एसडीएम शंभु शरण पांडेय, सीओ अशोक कुमार व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे व फंसे हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने का काम किया. घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
सदर अस्पताल में घायलों से मिले डीएम
घटना की खबर पाकर डीएम मनोज कुमार व एसडीएम राजेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे व जख्मी लोगों के स्वास्थ्य का जायजा लिया. कुछ घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतकों के बारे में बताया जाता है कि सभी कोलकाता के किसी ईंट-भट्ठे में काम कर लौट रहे थे. बस की व्यवस्था भी मजदूरों के ठेकेदार ने ही की थी. घायलों का इलाज रजौली व नवादा के अस्पताल में किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement