22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटायी लालबत्ती: बऊबाजार थाने से पुलिस मौलाना के घर पहुंची थी, विरोध के सामने बरकती ने घुटने टेके

कोलकाता : चारों ओर से पड़ रहे दबाव के सामने आखिरकार टीपू सुल्तान मसजिद के शाही इमाम सैयद नुरुर रहमान बरकती झुक ही गये और उन्होंने अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा ली. सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह बऊबाजार थाना के कुछ अधिकारी मौलाना बरकती के घर गये और उनसे उनकी गाड़ी से लालबत्ती हटाने […]

कोलकाता : चारों ओर से पड़ रहे दबाव के सामने आखिरकार टीपू सुल्तान मसजिद के शाही इमाम सैयद नुरुर रहमान बरकती झुक ही गये और उन्होंने अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा ली. सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह बऊबाजार थाना के कुछ अधिकारी मौलाना बरकती के घर गये और उनसे उनकी गाड़ी से लालबत्ती हटाने का अनुरोध किया. थोड़ी हुज्जत-तकरार के बाद आखिरकार मौलाना बरकती मान गये और उन्होंने अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा ली.
गौरतलब है कि शुक्रवार को मौलाना बरकती ने अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटाने से साफ इनकार कर दिया था, उनका कहना था कि उन्हें गाड़ी में लालबत्ती लगाने का अधिकार ब्रिटिश सरकार ने दिया है. कथित तौर पर वे मोदी सरकार के हुक्म को कभी नहीं मानेंगे. ये कानून गलत है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें लालबत्ती लगाने का निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया है इसलिए वो लालबत्ती नही हटायेंगे. मौलाना बरकती के इन बयानों की चारों ओर निंदा हो रही थी और उनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दायर हुआ था.
ममता की बात मान कर हटायी लालबत्ती : बरकती
टीपू सुलतान मसजिद के शाही इमाम मौलाना सैयद नुरुर रहमान बरकती ने अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा कर विवाद को खत्म करने का प्रयास तो किया है लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने किसी दबाव के आगे सर झुकाया है. लालबत्ती हटाने के मुद्दे पर पूछे जाने पर मौलाना बरकती ने कहा कि उनकी लालबत्ती पर आखिर इतना बवाल क्यों हो रहा है? उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम (बॉबी) की बात मान ली है और अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा ली है.
जमात के नाम पर पैसा उठाते हैं सिद्दिकुल्ला : बरकती
मौलाना बरकती ने राज्य के सर्वशिक्षा व लाइब्रेरी मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और फिरहाद हकीम के मना करने व समझाने के बावजूद आखिर उन्होंने संवाददाता सम्मेलन और मेरे दरवाजे के सामने सभा क्यों की? उन्होंने कहा कि मेरी लालबत्ती पर सवाल उठाने वाले स्वयं लालबत्ती लगा कर घूम रहे हैं. ये कितना जायज है? उन्होंने सीएम की बात मान ली और लालबत्ती हटा ली. किसी का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने सवाल किया कि कुछ और भी लोग हैं जो अपनी गाड़ी से लालबत्ती क्यों नहीं हटा रहे हैं? मौलाना बरकती ने कहा कि पूरा बंगाल जानता है कि सिद्दिकुल्लाह चौधरी का चरित्र कैसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्दिकुल्लाह चौधरी स्वयं आरएसएस के एजेंट हैं, वे उन पर पर क्या आरोप लगायेंगे, जो खुद जमात के नाम पर पैसा उठाते हैं. मौलाना बरकती ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्दिकुल्लाह चौधरी मुख्यमंत्री को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने उनके दरवाजे के निकट माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. मौलाना बरकती ने दावा किया कि उन्होंने सिद्दिकुल्लाह चौधरी को अपने दफ्तर में बुलाने की कोशिश की ताकि जो भी मसला है उसे बातचीत के द्वारा सुलझा लिया जाये पर वो नही आये और हंगामा कर दिया. हंगामे में उनका एक समर्थक भी घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें