Advertisement
स्वाइन फ्लू :अब तक 29 चपेट में आये
नगर निगम ने हेल्थ सेंटरों को किया सतर्क कोलकाता : राज्य भर में स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. मरनेवाले में एक शिशु भी शामिल है. वहीं सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक […]
नगर निगम ने हेल्थ सेंटरों को किया सतर्क
कोलकाता : राज्य भर में स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. मरनेवाले में एक शिशु भी शामिल है. वहीं सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक लगभग 29 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.
ऐसे में इसकी रोकथाम व महानगर को इसके प्रभाव से दूर रखने के लिए कोलकाता नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय दिख रहा है. निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतीन घोष ने मंगलवार को निगम में संवाददाताओं से कहा कि स्वाइन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए निगम के सभी 144 वार्ड में स्थित हेल्थ सेंटरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि महानगर में इस वर्ष जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के आठ मामले सामने आये हैं. इनमें सात मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं, जबकि एक की चिकित्सा सॉल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में चल रही है.
इस संक्रमण की जांच के लिए नाक और गले से बलगम का नमूना लेते हैं. महानगर में एक मात्र सरकारी संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेरा एंड एंट्रिक डिजीज (नाइसेड) में जांच की व्यवस्था उपलब्ध है. इसलिए हेल्थ सेंटरों को यह निर्देश दिया गया है कि वह मरीजों से नमूना संग्रह कर नाइसेड को भेजें.
हेल्थ सेंटरों में दवाइयां उपलब्ध
श्री घोष ने कहा कि निगम को विभिन्न बोरो के हेल्थ एक्जिक्यूटिव को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही बुखार, सर्दी, खांसी को लेकर पहुंचनेवाले मरीजों को तुरंत जांच किये जाने का निर्देश दिया गया है.
नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था
श्री घोष ने कहा कि एन1एच1 संक्रमण की चिकित्सका के लिए मरीजों को टेमी फ्लू नामक दवा दी जाती है, जो काफी कीमती है. निगम के सभी हेल्थ सेंटरों में यह दवा नि:शुल्क दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement