Advertisement
दीघा : समुद्र में पर्यटक की डूबने से मौत
लहर के धक्के से गिर गया समुद्र में हल्दिया : दीघा में डूबने पर्यटक की मौत हो गयी. हालांकि मृत शानू दास (35) समुद्र में नहाने नहीं उतरा था. उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर में रहनेवाला शानू ओल्ड दीघा के विश्व बांग्ला के बंगले से सटे एक नंबर घाट में दोस्तों के साथ गप […]
लहर के धक्के से गिर गया समुद्र में
हल्दिया : दीघा में डूबने पर्यटक की मौत हो गयी. हालांकि मृत शानू दास (35) समुद्र में नहाने नहीं उतरा था. उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर में रहनेवाला शानू ओल्ड दीघा के विश्व बांग्ला के बंगले से सटे एक नंबर घाट में दोस्तों के साथ गप कर रहा था. अचानक एक बड़ी लहर आयी और वह उसके धक्के से समुद्र में गिर गया.
देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया. रातभर तलाशी के बाद भी उसकी खबर नहीं मिली. रविवार शाम शंकरपुर के चांदपुर तट पर उसका शव पाया गया. इसे लेकर एक महीने में दीघा में तीन लोगों की डूब कर मौत हुई है. मंदारमनि कोस्टल थाने की पुलिस ने शानू के शव का उद्धार किया.
निजी कंपनी में काम करनेवाला शानू शुक्रवार को अपने दो साथियों सोमनाथ दास और उत्पल दे तथा उनके परिजनों के साथ दीघा घूमने आया था. न्यू दीघा के एक होटल में सभी ठहरे थे. शनिवार रात लगभग 10 बजे ओल्ड दीघा के एक नंबर घाट पर दो दोस्त गाड़ी चालक के साथ गार्डवाल के ऊपर बैठे थे. समुद्र में वह लाइट बॉल फेंक रहे थे.
बड़ी लहर के साथ बॉल भी वापस आ रही थी. शानू ने गार्डवाल पर बैठ कर ही बॉल पकड़ने की कोशिश की. उसी वक्त लहर के धक्के से वह समुद्र में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर नजरदारी के लिए नूलिया या पुलिस कोई नहीं था. लोगों ने दीघा में रात को नजरदारी का अभाव बताया. कांथी के अतिरिक्त पुलिस सुपर (ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने कहा कि जांच से पता चला है कि मृत युवक व उसके दोस्त सभी नशे की हालत में थे. इसी वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि शानू के दोनोें दोस्तों ने इस आरोप को खारिज किया है. इधर शनिवार रात से समुद्र तट पर अधिक नजरदारी देखी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement