Advertisement
टैक्सी बंद कर महारैली में शामिल होने का किया आह्वान
केंद्र व राज्य सरकार की नीति के खिलाफ चार मई को एटक की महारैली कोलकाता. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने चार मई को एटक की प्रस्तावित महारैली में शामिल होने का आह्वान किया है. यह महारैली दोपहर 12 बजे […]
केंद्र व राज्य सरकार की नीति के खिलाफ चार मई को एटक की महारैली
कोलकाता. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने चार मई को एटक की प्रस्तावित महारैली में शामिल होने का आह्वान किया है. यह महारैली दोपहर 12 बजे कॉलेज स्क्वायर से निकल कर सुबोध मल्लिक स्क्वायर में समाप्त होगी. श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में टैक्सी यूनियनों की आम सभा एटक कार्यालय में आयोजित की गयी.
इसमें अरूप मंडल, शंकर यादव, उपेंद्र यादव, दिनेश साव सहित टैक्सी यूनियनों के वरिष्ठ पदाधिकारी व समर्थकों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद श्री श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ यह महारैली निकाली जा रही है. श्रमिक बेरोजगार हो रहे हैं. श्रमिकों के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन हो रहा है. सांप्रदायिक शक्तिओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. परिवहन सेक्टर से लेकर अन्य सेक्टर के श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों का मुकाबला एकजुट होकर किया जा सकता है.
उन्होंने आह्वान किया कि सभी टैक्सी, मेटाडोर, मिनीडोर व छाता कारखान के श्रमिक अपना काम बंद रख कर महारैली में हिस्सा लें और केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ विरोध दर्ज करें. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी यूनियने लगातार राज्य सरकार की परिवहन नीति व पुलिस जुल्म के खिलाफ विरोध व आंदोलन करते रही है. भविष्य में यह जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement