Advertisement
भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरंग मिलने से खलबली
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना इलाके में भारत – बांग्लादेश सीमा पर सुरंग मिलने से खलबली मच गयी है. जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जब फतेहपुर बीओपी इलाके में गश्त लगा रहे थे, तभी उनकी नजर इस सुरंग पर पड़ी. उसके बाद जब इसकी जांच शुरू हुई तो […]
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना इलाके में भारत – बांग्लादेश सीमा पर सुरंग मिलने से खलबली मच गयी है. जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जब फतेहपुर बीओपी इलाके में गश्त लगा रहे थे, तभी उनकी नजर इस सुरंग पर पड़ी. उसके बाद जब इसकी जांच शुरू हुई तो सुरंग को बांग्लादेश सीमा की ओर जाता पाया गया.
उसके बाद ही जवानों में खलबली मच गयी. तत्काल ही इस बात की जानकारी बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और इसकी जांच शुरू कर दी गयी. जिला प्रशासन को भी इस मामले की जानकारी दी गयी है. जिला अधिकारी आयशा रानी तथा जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भरत राठौर भी इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर जांच में जुट गये हैं. बीएसएफ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस सुरंग की लंबाई करीब 100 मीटर है.
भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर एक चाय बागान से इस सुरंग को खोदा गया है. यहां से भारतीय सीमा क्षेत्र में निकतम गांव अरूआगछ है.उस पार बांग्लादेश में निकटतम गांव पुरातन अटवारी गांव है.माना जा रहा है कि तस्करों ने इस सुरंग को बनाने का काम शुरू किया होगा. जिससे कि तस्करी कर सकें. बीएसएफ की 139वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार का कहना है कि तस्करों ने ही इस सुरंग को बनाने की कोशिश की है.बीएसएफ ने इसको लेकर चोपड़ा थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी है.
दूसरी ओर इस मामले को लेकर खुफिया विभाग की भी नींद उड़ी हुई है. बीएसएफ के अनुसार खुफिया विभाग के लोग भी इस मामले की जांच कर रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भरत राठौर ने बताया कि बीएसएफ द्वारा इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement