Advertisement
बंगाल में शाह के कदम, भरेंगे पार्टी में दम
तैयारी . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का तीन दिवसीय राज्य दौरा आज से बंगाल में सांगठनिक शक्ति को और मजबूत बनाने की करेंगे पहल तृणमूल के कई दिग्गज नेता भी भाजपा में शिरकत करने के मूड में सुरक्षा और सम्मान की मांग रहे हैं गारंटी, बातचीत जारी कोलकाता : बंगाल में सांगठनिक ताकत […]
तैयारी . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का तीन दिवसीय राज्य दौरा आज से
बंगाल में सांगठनिक शक्ति को और मजबूत बनाने की करेंगे पहल
तृणमूल के कई दिग्गज नेता भी भाजपा में शिरकत करने के मूड में
सुरक्षा और सम्मान की मांग रहे हैं गारंटी, बातचीत जारी
कोलकाता : बंगाल में सांगठनिक ताकत बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर मंगलवार को आयेंगे. यह दौरा उत्तर बंगाल से प्रारंभ होगा. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार सुबह 11.15 मिनट पर हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान एक दिन उत्तर बंगाल व दो दिन दक्षिण बंगाल में बितायेंगे. यह जानकारी प्रदेश भाजपा के महासचिव डॉ सुभाष सरकार ने दी. जानकारी के मुताबिक, अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बंगाल दौरे को ध्यान में रखते हुए उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गयी है.
उनके लिए बंगाल के प्रख्यात व्यंजनों का प्रबंध किया गया है. उनके नाश्ते से लेकर दिन व रात्रि तक के भोजन में बंगाल के प्रमुख व्यंजनों को रखा गया है. बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वहां से वह समर्थकों के साथ वे कुछ समय के लिए मोंटाना विस्टा पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से भारत- नेपाल सीमांत नक्सलबाड़ी बूथ संख्या 93 पहुंचेंगे. वहां वे संपर्क कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से ही सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां बुद्धिजीवियों को संबोधित करेंगे. वहां से वह शाम को एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक पहुंचेंगे. वहां वे उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे.
उसके पश्चात मंगलवार की रात एनजेपी से ट्रेन द्वारा कोलकाता के लिए रवाना होंगे और बुधवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सियालदह उतरने के बाद गेस्ट हाउस जाएंगे. वहां से दोपहर वह कलकत्ता प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करेंगे. वहां से वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विस क्षेत्र भवानीपुर के वार्ड नंबर 70 व 71 के बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद भवानीपुर विस क्षेत्र के बूथ संख्या 269 में संपर्क अभियान चलाएंगे और उस क्षेत्र में पांच आम नागरिकों के घर पर जायेंगे और उनके केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं के बारे में रिपोर्ट लेंगे.
उन लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं, इस बारे में वह चर्चा करेंगे. इसके बाद गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक करेंगे. वहां से वे राजारहाट बूथ संख्या में 231 में जनसंपर्क करेंगे. वहां से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम छह बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की अगुवाई के लिए केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश जी, सुरेश पुराजी , राहुल सिन्हा, प्रदीप बनर्जी, दिलीप घोष समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी प्रवास पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को नक्सलबाड़ी में दो बूथ के भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम को सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में बुद्धिजीवियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह का जादू ही है कि सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के कई दिग्गज नेता भाजपा में शिरकत करने के मूड में हैं, लेकिन यहां सुरक्षा गारंटी को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे नेता पार्टी में शामिल होने के बाद सुरक्षा की गारंटी और उचित सम्मान पाने की गुहार लगा रहे हैं.
अगर इन तृकां नेताओं को भाजपा गारंटी देती है तो कल ही ये नेता अमित शाह के सामने अपने समर्थकों के साथ शामिल हो जायेंगे. भाजपा में जाने के मूड में तृणमूल के एक वर्तमान पार्षद भी हैं, जो इससे पहले सिलीगुड़ी नगर निगम में कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
उनको भाजपा में शामिल करने के लिए बीते कई महीनों से भाजपा के क्षेत्रीय वरिष्ठ नेताओं के साथ ही केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण सह सांसदीय मामलों के राज्य मंत्री एसएस अहलुवालिया के अलावा राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर के नेता लगातार संपर्क में भी हैं. दूसरी ओर तृकां के अलावा अन्य विरोधी दलों के नेता-कार्यकर्ता अमित शाह के सामने ही भारी तादाद में भाजपा का दामन थामने की पूरी तैयारी भी कर चुके हैं.
इसका एलान वाम मोरचा के घटक दल फारवर्ड ब्लॉक के सिलीगुड़ी टाउन इकाई के अध्यक्ष सह रामघाट श्मशान आंदोलन के प्रमुख महानंदा मंडल ने सोमवार को स्थानीय बागराकोट स्थित प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल (पीसीएनबी) में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने किया. उन्होंने बताया कि कुछ रोज पहले ही उन्होंने फारवर्ड ब्लॉक के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध बोस को पार्टी छोड़ने का एक लिखित पत्र भी सौंप दिया है. हालांकि उन्होंने इस पत्र को स्वीकार नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement