13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना हुईं मुख्यमंत्री

चार दिवसीय दौरे के दौरान कूचबिहार व अलीपुद्वार जिलों में करेंगी प्रशासनिक बैठक कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुईं. अपने इस दौरे में सुश्री बनर्जी कूचबिहार व अलीपुद्वार जिलों में प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसके साथ ही […]

चार दिवसीय दौरे के दौरान कूचबिहार व अलीपुद्वार जिलों में करेंगी प्रशासनिक बैठक
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुईं. अपने इस दौरे में सुश्री बनर्जी कूचबिहार व अलीपुद्वार जिलों में प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसके साथ ही वह विभिन्न जनसभाआें में भाग लेंगी. जहां से मुख्यमंत्री आम लोगों को विभिन्न सरकारी परिसेवा प्रदान करेंगी. 25 जून 2014 को नये जिले के रूप में अलीपुरद्वार का गठन हुआ था.
मुख्यमंत्री इस जिले के विभिन्न परियोजनाआें के कामकाज की समीक्षा करेंगी. सोमवार शाम को ही उन्होंने नेताजी सुभाष इंडोर स्टेडियम में कूचबिहार जिला के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की. मंगलवार को कूचबिहार जिला के रासमेला मैदान में मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जायेगा, इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह चकचका में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. बुधवार व गुरूवार को मुख्यमंत्री का अलीपरद्वार जिले में कार्यक्रम है, जहां वह प्रशासनिक बैठक के साथ-साथ सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इन दोनों जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाआें का उदघाटन व शिलान्यास भी करेंगी.
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि जब भी बांग्लादेश के साथ तीस्ता जल बंटवारे का मुद्दा सामने आयेगा, उनकी सरकार राज्य के हित को प्राथमिकता देगी. उत्तर बंगाल के दौरे पर कूचबिहार जिला के प्रशासनिक बैठक की समाप्ति के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा : मैं पहले भी कह चुकी हूं कि हमें अपने राज्य के हितों की रक्षा करनी होगी.
अगर राज्य के सभी लोगों को देने के लिए पर्याप्त पानी बचता है तो हमें बांग्लादेश को अतिरिक्त पानी देने में कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पड़ोसी देश के साथ अच्छे रिश्ते रखती है हम लोगों ने पहले अतिरिक्त जल देकर उनकी मदद भी की है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि हम लोग बांग्लादेश को प्यार करते हैं.
हम लोगों ने पहले फरक्का बैरेज से पानी दे कर बांग्लादेश की मदद की है. इसके अलावा मैंने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर तोरशा, धारला जैसी नदियों के पानी पर बात हो सकती है. गौरतलब है कि सात अप्रैल को भारत के दौरे पर आयीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच हुई बैठक के दौरान भी तीस्ता जल बंटवारें के मुद्दे पर चर्चा हुई थी, पर कोई रास्ता नहीं निकल पाया.
मुख्यमंत्री ने सचिन को दी जन्मदिन की बधाई
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सोमवार को 44 वर्ष के हो गये. इस मौके पर देश-विदेश से बधाई देनेवालों का तांता लग रहा जिनमें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई व शुभकामना दी है.
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर. आप आैर आपके परिवार को शुभकामना. सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में कराची में खेले गये टेस्ट मैच से की थी. उस वक्त उनकी उम्र करीब 17 वर्ष थी. अपने 24 वर्ष के करियर में उन्होंने 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे एवं एक टी-20 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 34,357 रन बनाया, जिसमें 100 शतक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें