Advertisement
बंगाल में राम व हनुमान के नाम पर राजनीति : प्रभाष
एसयूसीआइ के 69वें स्थापना दिवस पर सभा कहा : धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही कोलकाता : एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के महासचिव प्रभाष घोष ने शहीद मीनार में आयोजित एक सभा से केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दोनों सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा […]
एसयूसीआइ के 69वें स्थापना दिवस पर सभा
कहा : धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही
कोलकाता : एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के महासचिव प्रभाष घोष ने शहीद मीनार में आयोजित एक सभा से केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दोनों सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, इसलिए इस वर्ष रामनवमी के अवसर राज्य में भाजपा समर्थकों ने तलवार लेकर रैली निकाली थी, जबकि अगर राम की बात की जाये, तो उन्होंने लंका पर कैसे जीत हासिल की थी यह हम सब को भली-भांति पता है. उन्होंने इस कड़ी में तृणमूल कांग्रेस को भी लताड़ा. श्री घोष ने कहा कि तृणमूल ने भाजपा के रामनवमी के तरीके का अनुसरण करते हुए हनुमान जयंती मनायी.
उन्होंने कहा कि धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है. भाजपा व तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों को अब विभीषण की भी पूजा करनी चाहिए, क्योंकि लंका पर जीत हासिल करने के लिए उसने राम का साथ दिया था. श्री घोष एसयूसीआइ के 69वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
वाम मोरचा के पास जनाधार नहीं
श्री घोष ने इस दौरान वाम मोरचा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा ने 34 वर्षों में कोई बड़ा कार्य नहीं किया. कांग्रेस व तृणमूल की तरह ही वाम मोरचा सरकार ने कृषकों का शोषण किया. सत्ता में आने से पहले से वाम मोरचा आंदलोन में था. 34 वर्षों तक शासन करने के बाद भी नेतृत्व के अभाव में वाम सरकार का पतन हुआ. अब आलम यह है कि पार्टी के पास जनाधार तक नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने वामपंथ को कलुषित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement