27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति का अभियान गतिमान

कोलकाता : आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति आचार्यश्री महाश्रमणजी के पदार्पण से पूर्व जैन व जैनेतर लोगों से निरंतर संपर्क कर रही है. कोलकाता वासियों के लिए परम सौभाग्य की बात है कि अंहिसा के उद्बोधक भगवान महावीर के प्रतिरूप एक महान संत कोलकाता में पधार रहे हैं. एक ओर जहां विश्वभर में भड़कती […]

कोलकाता : आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति आचार्यश्री महाश्रमणजी के पदार्पण से पूर्व जैन व जैनेतर लोगों से निरंतर संपर्क कर रही है. कोलकाता वासियों के लिए परम सौभाग्य की बात है कि अंहिसा के उद्बोधक भगवान महावीर के प्रतिरूप एक महान संत कोलकाता में पधार रहे हैं.
एक ओर जहां विश्वभर में भड़कती हुई हिंसा से तृतीय विश्व युद्ध का आंतक बना हुआ है, ऐसे विकट समय में अंहिसा की क्रांति का संकल्प लिये एक धर्मगुरु बंग धरा में पधार रहे हैं. उनकी अमृत वाणी से लाखों लोग कृतार्थ होंगे. कोलकाता के जन-जन में आचार्यश्री महाश्रमणजी के पदार्पण की चर्चा है व नया उल्लास है.
चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति कोलकाता के प्रतिनिधि जन-जन से संपर्क कर रहे हैं तथा विशिष्ट आयोजनों में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसी श्रृंखला में व्यवस्था समिति के अध्यक्ष कमल दुगड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुजराती समाज के हिमांशु मेहता व गिरीश मेहता तथा समाजसेवी शंकर बागड़ी व ओंकार टीवी चैनल के निदेशक प्रह्लादराय गोयनका से मुलाकात की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बैद ने आचार्यश्री महाश्रमणजी के चातुर्मास के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
राजारहाट में निर्माणाधीन संस्थान आचार्यश्री महाप्रज्ञ महाश्रमण रिसर्च एंड एजुकेशनल फाउंडेशन के बारे में विस्तार से बताया. निवेदन किया कि 18 जून को आचार्यश्री महाश्रमणजी का नागरिक अभिनंदन नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित है तथा 30 जून को एक भव्य दीक्षा समारोह की समायोजना होगी. 2 जुलाई को राजारहाट में पूज्य गुरुदेव अपनी धवल सेना के साथ चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे. समिति की ओर से उन्हें सभी कार्यक्रमों में विशेषत : आमंत्रित किया. व्यवस्था समिति के परामर्शक संपतमल बच्छावत, आवास व्यवस्था संयोजक भंवरलाल बैद.
एमरिफ अध्यक्ष सुरेंद्र दुगड़ ने शॉल व मोमेंटो द्वारा सुधीजनों का सम्मान किया. इस विचार वार्ता में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसी दुगड़, सुरेंद्र बोरड़, मोती सिंघी, विजयसिंह डागा, विजय बावलिया, जसकरण बच्छावत, नरेंद्र बोथरा, अशोक बरड़िया, भूपेंद्र दुगड़, मंत्री हेमंत दुगड़, संदीप चिंडालिया व अभय दुगड़ उपस्थित थे. महिलाओं में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष कल्पना बैद व उमराव चौरड़िा, मंजु बैद, ज्योति दुगड़, कनक घोषाल, विनीता मणोत उपस्थित थीं. उपरोक्त जानकारी व्यवस्था समिति की महामंत्री सूरज बरड़िया ने प्रेषित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें