कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनाव कराने को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी करने की संभावना है. राज्य सरकार ने तीन चरणों में क्रमश: दो जुलाई, छह जुलाई व नौ जुलाई को चुनाव कराने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को दिया है. राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार की ओर से दी गयी तारीख को स्वीकार कर लिया है, लेकिन चुनाव के दौरान सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है, हालांकि इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों व राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच कई बार बैठकें हो चुकी हैं.
इसको स्वीकार करते हुए राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी करने का फैसला किया है. बैठक में राज्य सरकार की ओर से गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, राज्य के पुलिस महानिदेशक नपराजित मुखर्जी व अन्य आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे, जबकि चुनाव आयोग की ओर से राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय, राज्य चुनाव आयोग के सचिव तापस राय आदि भी उपस्थित थे.
लेकिन राज्य सरकार की ओर से सशस्त्र सुरक्षा बलों के संबंध में दी गयी रिपोर्ट पर राज्य चुनाव आयुक्त सहमत नहीं थी. इसके बावजूद राज्य चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी करने की घोषणा की गयी है.
राज्य सरकार के प्रस्ताव के अनुसार दो जुलाई को नौ जिलों, छह जुलाई को चार जिलों व नौ जुलाई को चार जिलों में चुनाव कराये जायेंगे. यदि चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की जाती है, तो पहले चरण के लिए 29 मई से नामांकन शुरू हो जायेगा. पांच जून तक नामांकन पत्र जमा किये जा सकेंगे. सात जून को नामांकन पत्र की जांच होगी तथा 10 जून नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि है.