27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 को कानून भंग आंदोलन पर अड़ा वामो

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में कानून-भंग आंदोलन पर रोक व मेट्रो चैनल में किसी भी राजनीतिक दल को सभा नहीं करने के फरमान को चुनौती देते हुए वाम मोरचा ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि 31 मई को महानगर समेत पूरे राज्य भर में कानून भंग आंदोलन किया जायेगा. आला माकपा नेता रबीन […]

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में कानून-भंग आंदोलन पर रोक व मेट्रो चैनल में किसी भी राजनीतिक दल को सभा नहीं करने के फरमान को चुनौती देते हुए वाम मोरचा ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि 31 मई को महानगर समेत पूरे राज्य भर में कानून भंग आंदोलन किया जायेगा. आला माकपा नेता रबीन देव ने कहा कि तृणमूल सरकार आम लोगों का समर्थन खो चुकी है. यही वजह है कि अब गणतांत्रिक अधिकारों के हनन का प्रयास किया जा रहा है.

आरोप के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार पुलिस को हथियार बना कर विपक्षी राजनीतिक दलों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. यह कार्य उनके लिए ही प्रतिकूल साबित होगा. श्री देव ने कहा कि वाम मोरचा केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन चला रहा है. इस आंदोलन को राज्य में दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

आरोप के मुताबिक, तृणमूल सरकार एकतरफा सोचती है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि महानगर में कानून भंग आंदोलन किया जायेगा. पुलिस यदि वामपंथी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना चाहेगी, तो गिरफ्तारी के लिए आंदोलन करने वाले नेता व कार्यकर्ता तैयार रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें