18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त

आपदा. महानगर व जिलों में काल बैसाखी ने मचाया तांडव कोलकाता/पानागढ़ : महानगर समेत पूर्व तथा पश्चिम बर्दवान में रविवार देर शाम आयी काल बैशाखी के दौरान आंधी, तूफान ने जमकर तांडव मचाया. राज्य के कई इलाकों में आंधी तूफान के बीच बारिश ने कहर बरपाया. कई झुग्गी-झोपड़िया तथा मकान ध्वस्त हो गये. कई जगह […]

आपदा. महानगर व जिलों में काल बैसाखी ने मचाया तांडव
कोलकाता/पानागढ़ : महानगर समेत पूर्व तथा पश्चिम बर्दवान में रविवार देर शाम आयी काल बैशाखी के दौरान आंधी, तूफान ने जमकर तांडव मचाया. राज्य के कई इलाकों में आंधी तूफान के बीच बारिश ने कहर बरपाया. कई झुग्गी-झोपड़िया तथा मकान ध्वस्त हो गये. कई जगह पेड़ों तथा विद्युत तारों के टूटने की खबर है.
पानागढ़ में भी काल बैसाखी के दौरान आये तूफान का तांडव देखने को मिला. विवाह घर में लगाये गये विद्युत सज्जा और सजावट के सामान टूट कर आंधी तूफान में बिखर गये. करीब आधे घंटे तक तेज हवा और बारिश ने खूब तांडव मचाया. हालांकि बढ़ रही गरमी से लोगों को इस बीच हुयी बारिश से राहत भी मिली.
शनिवार के बाद रविवार शाम भी महानगर और आसपास तेज आंधी-पानी से हावड़ा और सियालदह रेल मंडल में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया. हावड़ा रेल मंडल के बराज स्टेशन की अप लाइन पर पेड़ गिरने के कारण सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को एक घंटे बर्दवान स्टेशन पर रुकना पड़ा. इस दौरान बर्दवान स्टेशन के अप-डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.
हालात सामान्य होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को रात सात बजे बर्दवान स्टेशन से रवाना किया गया. ऐसी ही हालात कमोवेश हावड़ा व सियालदह रेल मंडल के सभी सेक्शनों में रहे. ट्रेनें जहां-तहां रुक गयीं. ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. उधर सबसे बुरी स्थिति सियालदह रेल मंडल के बैरकपुर-रानाघाट सेक्शन का रहा, जहां कई स्थानों पर रेल लाइन पर पेड़ गिरने से ट्रेन परिचालन बाधित हो गया. हावड़ा मंडल के बैंडेल-नैहाटी सेक्शन के मध्य कई पेड़ रेल लाइन पर गीर गये, जिसके कारण अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
बैंडैल स्टेशन पर बैंडेल-नैहाटी लोकल घंटो खड़ी रही. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने कहा कि शनिवार के बाद रविवार को भी आंधी के साथ तेज बारिश का असर ट्रेन परिचालन पर पड़ा. कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं, लेकिन रात नौ बजे तक सभी रेल लाइनों पर से गिरे पेड़ों को हटाने का काम पूरा कर लिया गया. रेल अधिकारियों ने युद्धस्तर पर काम कर इतने कम समय में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें