हावड़ा: शिवपुर थानांतर्गत स्वामी विवेकानंद रोड स्थित एक मकान में रविवार सुबह आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग के इंजन पहुंचे. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग बुझायी गयी. आग में घर में रखे रुपये, गहने सहित कई सामान जल कर नष्ट हो गये. उस मकान में शंकर पाछाल भाड़े पर रह रहे थे.
शंकर ने मकान मालिक तपन दत्ता पर आग लगाने का आरोप लगाया है. उसने इसकी शिकायत शिवपुर थाने में दर्ज करायी है. शंकर के मुताबिक, सुबह घटना के वक्त वह किसी काम से घर से बाहर गया था. उसकी पत्नी माया पाछाल और बेटी प्रियंका पाछाल भी घर में नहीं थे. फोन पर किसी ने आग लगने की जानकारी दी. लौटने पर घर से आग की लपटें निकलते देखा. शंकर का आरोप है कि मकान मालिक कई महीनों से घर खाली करने के लिए दबाव बना रहा था. जब वह इसमें कामयाब नहीं हुआ तो घर में आग लगा दी.
उल्लेखनीय है कि श्री पाछाल उस मकान में अपनी पत्नी व एक बेटी के साथ पिछले 11 वर्षो से रह रहे थे. पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी के लिए बड़ी मुश्किल से रुपयों व आभूषण का इंतजाम किया था. लेकिन इस अग्निकांड में सब कुछ जल राख हो गया.
इस बाबत विलाप करती मां माया पाछाल ने आरोपी तपन दत्ता को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. मालिक तपन दत्ता के मुताबिक, शंकर कई महीनों से बिना किराया दिये ही रह रहा था. उसने जान बूझ कर उसे फंसाने के उद्देश्य से घर में आग लगवायी है. बहरहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.