13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटक की रैली के समर्थन में परिवहन संगठनों का प्रचार

कोलकाता. महानगर में चार मई को प्रदेश एटक की प्रस्तावित महारैली के समर्थन में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन, वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी, कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है. महानगर के मालापाड़ा, गिरीश पार्क, धर्मतल्ला, सियालदह व हावड़ा स्टेशन के निकट समेत कई इलाकों मेें महारैली […]

कोलकाता. महानगर में चार मई को प्रदेश एटक की प्रस्तावित महारैली के समर्थन में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन, वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी, कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है. महानगर के मालापाड़ा, गिरीश पार्क, धर्मतल्ला, सियालदह व हावड़ा स्टेशन के निकट समेत कई इलाकों मेें महारैली के समर्थन में प्रचार किया गया. इस बात की जानकारी प्रदेश एटक के सचिव व एटक समर्थित परिवहन संगठन के वरिष्ठ नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी है.

उन्होंने कहा कि महारैली सांप्रदायिकता के खिलाफ, परिवहन उद्योग को बचाने, श्रमिकों का मौलिक अधिकार प्रदान किये जाने, श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किये जाने, लोकतंत्र की रक्षा समेत कई मांगों को लेकर की जायेगी. महारैली में टैक्सी चालकों समेत परिवहन सेक्टर से जुड़े श्रमिकों के काफी संख्या में मौजूद रहने की संभावना है.

प्रचार अभियान के तहत कई इलाकों में बैनर व होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रस्तावित रैली को सफल बनाने की रणनीति तैयार करने के लिए 27 अप्रैल को एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन, वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी, कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन की आम सभा बुलायी गयी है. सभा में प्रदेश एटक के महासचिव उज्जवल चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों के शिरकत करने की संभावना है.

सभा में राज्य में टैक्सी चालकों की विषम स्थिति और उनकी मांगों को लेकर भी चर्चा की जायेगी. टैक्सी चालकों के लंबित मांगों को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठन अगले महीने टैक्सी हड़ताल का आह्वान भी कर सकता है. गौरतलब है कि चार मई को प्रस्तावित महारैली अपराह्न एक बजे से सुबोध मल्लिक स्क्वायर से श्रम विभाग के कार्यालय की ओर निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें