इस अवसर पर पर वेग राज अग्रवाल, सुरेश बंसल, पार्षद मीना देवी पुरोहित, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद विजय ओझा आदि ने भी अस्पताल में किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की. युवा समाजसेवी राजेश सिन्हा व महेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे. सोसाइटी के अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता ने कहा कि कम कीमत पर यहां जो चिकित्सा की जाती है व बिना दानदाताओं के सहयोग के संभव नहीं है.
सोसाइटी के प्रधान मंत्री गोविन्दराम अग्रवाल ने सोसाइटी में उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी. मोहन लाल बजाज, केदारनाथ खंडेलवाल, विष्णुदास मित्तल, रामफल जिंदल, मांगेराम खरकिया, अरुण धेलिया, मुकेश मेहरा, अशोक पोद्दार, अस्पताल के प्रबंधक प्रदीप शर्मा के अलावा अशोक बंसल, इन्दु नाथानी, भागीरथमल गोयल, सीताराम अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, मोहनलाल बजाज आदि इस अवसर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अस्पताल मंत्री गीता मोहता ने किया.