पुलिस के मुताबिक लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग विभाग की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि नेताजीनगर इलाके के एक फ्लैट में देह व्यापार का धंधा वहां चलाया जा रहा है.
इस आधार पर पुलिस की टीम वहां गयी और फ्लैट में छापामारी कर रंगेहाथों सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि यह गिरोह विज्ञापन के जरिये दोस्त बनाने के साथ लोगों को इसके सदस्य अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद इनके जाल में फंसनेवाले ग्राहकों को वह देह व्यापार के लिए उकसाते थे. राजी होने पर उनसे रुपये लेकर इस फ्लैट में लाकर देह व्यापार कराया जाता था. यह गिरोह कब से इस धंधे में सक्रिय था, इस बारे में भी इनसे पूछताछ हो रही है.