Advertisement
पूर्व रेलवे ने विश्व विरासत दिवस मनाया
कोलकाता : पूर्व रेलवे ने हावड़ा के क्षेत्रीय रेल म्यूजियम में विश्व विरासत दिवस मनाया. इसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही भारतीय रेलवे, खासकर पूर्व रेलवे के इतिहास व विरासत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. विशेष आकर्षण के तौर […]
कोलकाता : पूर्व रेलवे ने हावड़ा के क्षेत्रीय रेल म्यूजियम में विश्व विरासत दिवस मनाया. इसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही भारतीय रेलवे, खासकर पूर्व रेलवे के इतिहास व विरासत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. विशेष आकर्षण के तौर पर बच्चों के लिए जॉय राइड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व रेलवे तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा कि हावड़ा का क्षेत्रीय रेल म्यूजियम पूर्व रेलवे का गर्व है.
इसमें पूर्व रेलवे के अलावा हावड़ा स्टेशन तथा पूर्वी भारत में रेलवे के इतिहास को दर्शाया गया है. साथ ही इस्ट इंडियन रेलवे, पूर्व रेलवे, इस्ट सेंट्रल रेलवे, इस्ट कोस्ट रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर रेलवे, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स व मेट्रो रेलवे, कोलकाता के बारे में भी बताया गया है. यहां 150 वर्ष पुराने स्टीम लोको, कैरिज, सैलून कार आदि को संरक्षित रखा गया है. श्री अग्रवाल ने कहा कि यह रेल म्यूजियम वह स्थान है जहां रेल परिवहन के इतिहास पर काम करनेवाले विद्वानों को सामग्री मिलती है.
रेलवे विरासत के संरक्षण विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में बोलने वाले विजेताओं में पहले स्थान पर डीपीएस रूबी पार्क के दीवांश गुप्ता, दूसरे स्थान पर पूर्व रेलवे हिंदी हाई स्कूल, लिलुआ की तबस्सुम अंसारी और तीसरे स्थान पर ला मार्टिनियर की इशानी बसु रहीं. विपक्ष में बोलनेवाले विजेताओं में पहले स्थान पर डीपीएस रूबी पार्क की ओइशिका चौधरी रहीं जबकि पूर्व रेलवे हाई स्कूल, आसनसोल की रितुपर्णा पटनायक दूसरे और लक्ष्मीपत सिंघानिया हाई स्कूल की प्राची दूगड़ तीसरे स्थान पर रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement