Advertisement
30 बच्चों को अवैध रूप से गोद दिया
होम कांड. चंदना चक्रवर्ती के खिलाफ एक और सनसनीखेज खुलासा गोद लेनेवालों की तलाश शुरू कई के बयान रिकार्ड किये गये जलपाईगुड़ी :अवैध रूप से शिशु गोद देने तथा बेचने के आरोप में गिरफ्तार एक होम संचालिका चंदना चक्रवर्ती के खिलाफ एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. चंदना चक्रवर्ती के होम से 30 और बच्चों […]
होम कांड. चंदना चक्रवर्ती के खिलाफ एक और सनसनीखेज खुलासा
गोद लेनेवालों की तलाश शुरू
कई के बयान रिकार्ड किये गये
जलपाईगुड़ी :अवैध रूप से शिशु गोद देने तथा बेचने के आरोप में गिरफ्तार एक होम संचालिका चंदना चक्रवर्ती के खिलाफ एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. चंदना चक्रवर्ती के होम से 30 और बच्चों को अवैध रूप से गोद देने की बात सामने आयी है. इसको लेकर मोटी रकम के लेन-देन का अंदेशा है. चंदना चक्रवर्ती द्वारा संचालित बिमला शिशु गृह तथा नॉर्थ बंगाल पीपुल्स डेवलपमेंट सेंटर से जब्त दस्तावेजों से कुछ इसी प्रकार की जानकारी सीआइडी को मिली है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोद लेने वाले परिवारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. इधर, सरकारी वकील का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है. अब तक 11 बच्चे बरामद किये जा चुके हैं. इतना ही नहीं, जिन दंपतियों ने चंदना चक्रवर्ती के होम से बच्चे गोद लिये हैं, उनका भी बयान दर्ज करा दिये गये हैं. सूत्रों के अनुसार, 17 बच्चों को गोद देने अथवा बेच देने के मामले में पहले से ही जांच जारी है और अब 30 नये बच्चों के गोद देने के मामले खुलासे के बाद जांच अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है.
क्या है मामला: उल्लेखनीय है कि सेंट्रल एडप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (कारा) द्वारा अनुमोदित चंदना चक्रवर्ती के नॉर्थ बंगाल पीपुल्स सेंटर तथा बिमला शिशु गृह से 17 बच्चों को अवैध रूप से गोद देने की रिपोर्ट जलपाईगुड़ी सीडब्ल्यूसी ने दी थी. उसके बाद से ही कारा ने सीआइडी जांच का अनुरोध किया था. जनवरी महीने से ही इस मामले की जांच की जा रही है और इन होमों की चेयरपर्सन चंदना चक्रवर्ती को 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंदना चक्रवर्ती के साथ ही सोनाली मंडल, भाजपा नेता जूही चौधरी तथा कुछ सरकारी अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हुई है. उसके बाद से अब तक चंदना चक्रवर्ती के होम से कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. सीआइडी द्वारा इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है. एक सीआइडी अधिकारी का कहना है कि 17 बच्चों के गोद देने के मामले की जांच पहले से ही की जा रही थी. अब 30 अन्य बच्चों को अवैध रूप से गोद देने का मामला सामने आया है. इसकी भी जांच शुरू कर दी गयी है. गोद लेने वाले दंपती से संपर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement