Advertisement
लेक गार्डेन के गोविंदपुर रेलवे कॉलोनी की घटना
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज कोलकाता : एक युवक ने उसके पिता को चिढ़ा रहे आॅटो चालक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनुकूल नस्कर (56) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी अमर कर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना लेक […]
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
कोलकाता : एक युवक ने उसके पिता को चिढ़ा रहे आॅटो चालक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनुकूल नस्कर (56) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी अमर कर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना लेक गार्डेन स्थित गोविंदपुर रेलवे कॉलोनी में रविवार देर रात को हुई. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर रेलवे कॉलोनी के पास अमर के पिता सुभाष कर (60) को अनुकूल नस्कर अक्सर चिढ़ाता था. अनुकूल की इस हरकत से अमर उससे चिढ़ा रहता था. रविवार को भी अनुकूल, सुभाष को चिढ़ा रहा था.
जानकारी मिलने पर अमर गुस्से में घर से निकला और अनुकूल को जम कर पीटा. उस पर पत्थर से भी प्रहार किया. लोगों ने किसी तरह उसे हटाया. घायल अनुकूल को एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. वहां के चिकित्सकों की सलाह पर उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां अनुकूल की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement