Advertisement
मैथ्यू को फिर भेजा समन
20 अप्रैल तक मोचीपाड़ा थाने में आकर जांच में मदद करने का जिक्र मैथ्यू का जवाब : पुलिस चाहे तो फोन में पूछ सकती है सवाल, वह करेंगे मदद कोलकाता : कोलकाता से बिहार के पूर्व सांसद को फोन कर रुपये मांगने के मामले की जांच के सिलसिले में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने नारद […]
20 अप्रैल तक मोचीपाड़ा थाने में आकर जांच में मदद करने का जिक्र
मैथ्यू का जवाब : पुलिस चाहे तो फोन में पूछ सकती है सवाल, वह करेंगे मदद
कोलकाता : कोलकाता से बिहार के पूर्व सांसद को फोन कर रुपये मांगने के मामले की जांच के सिलसिले में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल को फिर से पूछताछ के लिए थाने में आने का नोटिस भेजा है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नोटिस में उन्हें 20 अप्रैल तक थाने में आकर जांच में मदद करने को कहा गया है.
21 फरवरी को भी भेजा था नोटिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसके पहले भी उन्हें 21 फरवरी को नोटिस भेजा गया था, लेकिन तबीयत खराब होने का कारण दिखा कर उन्होंने कोलकाता पुलिस से आठ सप्ताह का समय मांगा था. यह समय खत्म होने के बाद मैथ्यूअल को फिर से कोलकाता आकर मोचीपाड़ा थाने में जांच अधिकारी से मुलाकात करने को कहा गया है.
वहीं, इस मामले में मैथ्यू सैम्युअल ने पत्र के जरिये जवाब में कहा है कि अदालत में कुछ मामला विचाराधीन है. इसके कारण अगर पुलिस जांच के सिलसिले में कुछ भी सवाल या जानकारी लेना चाहती है तो जांच अधिकारी फोन पर जानकारी ले सकते हैं. वह इसमें पुलिस की पूरी मदद करने को तैयार हैं. हालांकि कोलकाता आकर जांच में मदद को लेकर उन्होंने अपने पत्र में कोई सही जवाब नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement