अभियान के दूसरे अध्याय की शुरुआत कोलकाता में आज की गयी, जिसमें समाज के विभिन्न तबकों की महिलाओं नेहिस्सा लिया. ‘स्वाभिमान’ ने महिलाओं को लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर/प्रोटेक्शन काउंसेलर के करियर अवसर के बारे में बताया, जिसका उद्देश्य कोलकाता में महिला सलाहकारों की मज़बूत टीम बनाना था. बीमा पोलिसियां बेचने का अर्थ है बीमा करानेवाले परिवार को सुरक्षा और देखरेख का तोहफा देना. सुरक्षा और देखरेख हर महिला के व्यक्तित्व के अन्तर्निहित तत्त्व हैं.
इसलिए एक जीवन बीमा सलाहकार का करियर सही मायने में महिला को अपने प्राकृतिक स्वभाव को पेश करने का मौका देता है. बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस उन सभी महिलाओं को जिनके पास सफल सलाहकार बनने का समय है, अवसरों का नया संसार दे रहा है. एक महिला के लिए सलाहकार/रक्षा सलाहकार बनने का अर्थ है वित्तीय स्वतंत्रता के नये द्वार खुलना, काफी कुछ नया सीखने को मिलना और साथ ही नयी पहचान मिलना. एक सलाहकार के रूप में एक महिला न सिर्फ अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर पायेगी, बल्कि अपने मित्रों, परिवार और सहयोगियों को वित्तीय योजना सलाह देकर उनकी जिंदगियों को भी बदल सकेंगी. लांच के अवसर पर बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य बीमांकिक अधिकारी अनिल सिंह ने कहा, \"बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस में हमारा विश्वास अपने ग्राहकों की काउंसेलिंग और सुरक्षा में है. इसी दर्शन को आगे बढाते हुए हमने स्वाभिमान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को प्रोटेक्शन काउंसेलर के रूप में करियर शुरू करने का अवसर देना है. हमारी कोशिश भारतीय महिलाओं को अधिक आत्म-निर्भर बनाना और अपने परिवारों की आय में योगदान करने में मदद करना है.