कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने भाजयुमो नेता द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर इनाम रखने के बयान की निंदा की और सवाल किया कि उस नेता को तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. तृणमूल के महासचिव एवं राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि हम सरकार से पूछ रहे हैं कि उसे तत्काल गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उसने जो किया है वह संविधान के खिलाफ है.
क्या किसी को कुछ भी कहने का अधिकार है. राजनीति इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देती है. श्री चटर्जी ने कहा कि नब्बे के दशक में ममता बनर्जी की हत्या के प्रयास किये गये थे. वे यह नहीं जानते हैं.
वे बहुत कुछ कह सकते हैं और अलीगढ़ या दिल्ली में बैठ कर बड़ी बातें कर सकते हैं. वे राजनीति के दुष्ट तत्व हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से लेकर अलीगढ़ के योगेश तक उन्होंने बुरे शब्दों का एक शब्दकोश खोल लिया है. तृणमूल नेता ने कहा कि पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए तैयार हैं. तृणमूल नेता ने भाजयुमो की आलोचना करते हुए कहा कि उनका कोई जनाधार नहीं है. वे हथियारों के बूते राजनीति करते हैं. हमने ऐसी राजनीति 70 के दशक में (नक्सल आंदोलन के दौरान) बंगाल में देखी है और राज्य ने इसे खारिज कर दिया था.
कांग्रेस ने की निंदा
अलीगढ़ के भाजयुमो नेता द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ फतवा जा करने की निंदा प्रदेश कांग्रेस की ओर से की गयी है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ओमप्रकाश मिश्रा ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए कहा कि आरएसएस से प्रभावित गर्म दिमागवाले लोग नेताओं व बंगाल की मुख्यमंत्री व केरल के मुख्यमंत्री के सिर को काटने की बात कह रहे हैं. यह शर्मनाक है.