12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सबसे ऊंची इमारत पर जतायी आपत्ति, द 42 पर लग सकती है रोक

कोलकाता. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने कोलकाता के जवाहर लाल रोड पर निर्माणाधीन शहर की सबसे ऊंची इमारत ‘द 42’ पर अपत्ति जातायी है. विमानों के परिचालन में परेशानी के मद्देनजर इस इमारत के निर्माण पर रोक लगाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली कोर्ट में मामला दायर किया है. एएआई का कहना है […]

कोलकाता. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने कोलकाता के जवाहर लाल रोड पर निर्माणाधीन शहर की सबसे ऊंची इमारत ‘द 42’ पर अपत्ति जातायी है. विमानों के परिचालन में परेशानी के मद्देनजर इस इमारत के निर्माण पर रोक लगाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली कोर्ट में मामला दायर किया है.

एएआई का कहना है कि इमारत के ऊपरी पांच मालों की वजह से विमानों के परिचालन में परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि एयरपोर्ट के पास बहुत ऊंची इमारत रहने पर दुर्घटना की आशंका रहती है साथ ही एटीसी के रडार फ्रीक्वेंसी में भी बाधा आती है, जिससे आसमान में उड़ रहे विमानों से संपर्क टूट जाता है. ‘रनवे एप्रोचिंग एरिया’ के बीच कई बहुमंजिली इमारत होने से विमानों की लैंडिंग में भी समस्या होती है.

गौरतलब है कि 62 मंजिली इमारत ‘द 42’ की ऊंचाई 268 मीटर है. एएआइ ने हाल में न्यूटाउन के होटल पर भी इसी तरह की आपत्ति जतायी है. गौरतलब है कि एएआइ की आपत्ति की वजह से पिछले चार वर्ष में न्यूटाउन में 60 से अधिक बहुमंजिली इमारतों की ऊंचाई कम करनी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें