निर्वाचन आयोग ने पिछले वर्ष तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी का दरजा दिया. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान गुप्त रखने के आधार पर कहा कि हालांकि हम सभी जानते हैं कि ममता बनर्जी फिर से सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुन ली जायेंगी, सभी यह देखना चाहेंगे कि अभिषेक बनर्जी को क्या पद मिलता है. वह फिलहाल तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
यह देखना है कि क्या उन्हें संगठन में कोई पद मिलता है या नहीं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद अभिषेक बनर्जी को संगठनात्मक चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण पद प्रदान किया जा सकता है. क्योंकि अभिषेक बनर्जी दुर्घटना में जब घायल हुए थे, तो उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में अस्पताल के बाहर लोग खड़े रहते थे. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, इसलिए चुनाव में अभिषेक बनर्जी को नया महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना है.