19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठनात्मक चुनाव के बाद 2019 की रुपरेखा तय करेंगी ममता : मुकुल

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी यहां 21 अप्रैल को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के चुनाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय करेंगी. तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठनात्मक चुनाव समाप्त हो गया है. पुराने सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण हो गया है और नये […]

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी यहां 21 अप्रैल को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के चुनाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय करेंगी. तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठनात्मक चुनाव समाप्त हो गया है. पुराने सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण हो गया है और नये सदस्यों को भी सदस्यता मिल गयी है. अभी राज्यों में (जैसे त्रिपुरा में) संगठनात्मक चुनाव हो रहे हैं. राष्ट्रीय परिषद का चुनाव 21 अप्रैल को होना है.

निर्वाचन आयोग ने पिछले वर्ष तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी का दरजा दिया. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान गुप्त रखने के आधार पर कहा कि हालांकि हम सभी जानते हैं कि ममता बनर्जी फिर से सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुन ली जायेंगी, सभी यह देखना चाहेंगे कि अभिषेक बनर्जी को क्या पद मिलता है. वह फिलहाल तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

यह देखना है कि क्या उन्हें संगठन में कोई पद मिलता है या नहीं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद अभिषेक बनर्जी को संगठनात्मक चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण पद प्रदान किया जा सकता है. क्योंकि अभिषेक बनर्जी दुर्घटना में जब घायल हुए थे, तो उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में अस्पताल के बाहर लोग खड़े रहते थे. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, इसलिए चुनाव में अभिषेक बनर्जी को नया महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें