28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के बयान के खिलाफ सभा

हावड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक टीवी साक्षात्कार में दिये गये विवादित बयान के खिलाफ शुक्रवार भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोरचा के अध्यक्ष रणजीत दास के नेतृत्व में हावड़ा स्टेशन के पास प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो हावड़ा जिला महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि […]

हावड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक टीवी साक्षात्कार में दिये गये विवादित बयान के खिलाफ शुक्रवार भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोरचा के अध्यक्ष रणजीत दास के नेतृत्व में हावड़ा स्टेशन के पास प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो हावड़ा जिला महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जिस बंगाल को हिन्दू संस्कृति की राजधानी माना जाता रहा है, उसी राज्य में सरस्वती पूजा पर रोक, दुर्गापूजा विसर्जन पर रोक, जादवपुर विश्वविद्यालय में भारत मुर्दाबाद और सड़कों पर गाय का मांस खाने का प्रदर्शन बंगाल के गौरवशाली इतिहास का काला अध्याय है.

एक राज्य की मुख्यमंत्री का मुसलिम तुष्टीकरण के नाम पर ऐसा बयान दलित समाज का घोर अपमान है. राज्य बीजेपी एससी मोरचा के सचिव संजीव नस्कर ने कहा कि यही बयान अगर बीजेपी ने दिया होता, तो देश में भूचाल आ जाता. युवा नेता उमेश राय ने कहा कि मुसलिम तुष्टीकरण के नाम पर दीदी बंगाल को बेच देना चाहती है. धूलागढ़ का उदारहण हमारे लिए सबक है.

इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष देबांजल चटर्जी, महासचिव रोबिन भट्टाचार्य, प्रदेश अनुसूचित मोरचा सचिव श्याम प्रसाद राम, विक्रम नस्कर, संजीव नस्कर, नवकुमार दे, उमेश यादव, अवधेश साव मौजूद थे. सभा को सफल बनाने में भाजपा नेत्री सपना दास, दुर्गावती सिंह, बबिता जैन, सुभाष झा, नीरज अग्रवाल, देवेन्द्रनाथ दास, सुरेंद्र जैन, सुजीत मल्लिक, विनोद जैसवारा, बिट्टू प्रसाद का विशेष योगदान रहा.गौरतलब है कि कथित तौर पर मुख्यमंत्री ने हाल में एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि बंगाल के एससी एसटी वर्ग के लोग भी गोमांस खाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें