एक राज्य की मुख्यमंत्री का मुसलिम तुष्टीकरण के नाम पर ऐसा बयान दलित समाज का घोर अपमान है. राज्य बीजेपी एससी मोरचा के सचिव संजीव नस्कर ने कहा कि यही बयान अगर बीजेपी ने दिया होता, तो देश में भूचाल आ जाता. युवा नेता उमेश राय ने कहा कि मुसलिम तुष्टीकरण के नाम पर दीदी बंगाल को बेच देना चाहती है. धूलागढ़ का उदारहण हमारे लिए सबक है.
इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष देबांजल चटर्जी, महासचिव रोबिन भट्टाचार्य, प्रदेश अनुसूचित मोरचा सचिव श्याम प्रसाद राम, विक्रम नस्कर, संजीव नस्कर, नवकुमार दे, उमेश यादव, अवधेश साव मौजूद थे. सभा को सफल बनाने में भाजपा नेत्री सपना दास, दुर्गावती सिंह, बबिता जैन, सुभाष झा, नीरज अग्रवाल, देवेन्द्रनाथ दास, सुरेंद्र जैन, सुजीत मल्लिक, विनोद जैसवारा, बिट्टू प्रसाद का विशेष योगदान रहा.गौरतलब है कि कथित तौर पर मुख्यमंत्री ने हाल में एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि बंगाल के एससी एसटी वर्ग के लोग भी गोमांस खाते हैं.