यह बातें बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने महाजाति सदन में अल्पसंख्यक सेल के कार्यशाला के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल में कांग्रेस व माकपा की सरकार के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की सरकार आयी है, लेकिन इन तीनों पार्टियों ने अल्पसंख्यकों का वोट की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया. इनके विकास के लिए कभी भी कोई कदम नहीं उठाया. देश में जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां अल्पसंख्यक आर्थिक व सामाजिक रूप से संपन्न हैं, लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं है.
Advertisement
अल्पसंख्यकों के विकास के नाम पर होती रही है राजनीति : दिलीप
कोलकाता. राज्य में अब तक जितनी भी सरकारें बनी हैं, उन्होंने अल्पसंख्यकों के विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति की है. अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार कभी नहीं मिला. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि किसी भी पार्टी ने अल्पसंख्यकों को समाज की मूल धारा में शामिल ही नहीं किया. इनका सिर्फ राजनीतिक लाभ […]
कोलकाता. राज्य में अब तक जितनी भी सरकारें बनी हैं, उन्होंने अल्पसंख्यकों के विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति की है. अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार कभी नहीं मिला. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि किसी भी पार्टी ने अल्पसंख्यकों को समाज की मूल धारा में शामिल ही नहीं किया. इनका सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया.
यहां अल्पसंख्यक समुदाय अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का नारा है ‘सबका साथ, सबका विकास’. यह किसी धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के सभी धर्म, जाति, वर्ग व समुदाय के विकास से जुड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement