19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधाननगर के मेयर से मिले चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के पदाधिकारी

कोलकाता. आचार्य श्री चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति पूज्य गुरुदेव महाश्रमणजी के आगमन की तैयारियों में लगी है. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अंहिसा प्रणेता के सान्निध्य में हर दिन एक उत्सव के रूप में मनाया जाये. महातपस्वी के पदार्पण और समारोह में कोलकाता के विशिष्ट हस्तियां शामिल हों. इसी क्रम में व्यवस्था समिति […]

कोलकाता. आचार्य श्री चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति पूज्य गुरुदेव महाश्रमणजी के आगमन की तैयारियों में लगी है. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अंहिसा प्रणेता के सान्निध्य में हर दिन एक उत्सव के रूप में मनाया जाये. महातपस्वी के पदार्पण और समारोह में कोलकाता के विशिष्ट हस्तियां शामिल हों. इसी क्रम में व्यवस्था समिति के युवा अध्यक्ष कमलजी दुगड़ के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों की टीम ने विधान नगर के मेयर सव्यसाची दत्ता से विशेष भेंट की.
सर्वप्रथम अध्यक्ष कमलजी दुगड़ ने समस्त पदाधिकारियों की ओर से मेयर का अभिनंदन किया. महामंत्री सूरज बरड़िया ने व्यवस्था समिति के अंतर्गत होनेवाले निर्माण कार्यों की जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि आचार्य महाप्रज्ञ एडुकेशन एंड रिसर्च के विराट प्रोजेक्ट को पूरा करने में समय-समय पर मेयर साहब का योगदान सराहनीय रहा. फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्रजी दुगड़ की भावना दृष्टिगत करते हुए मुख्य न्यासी भीखमचंद जी पुगलिया ने इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मेयर साहब को विशेष रूप से आमंत्रित किया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्रजी बोरड़, तुलसी जी दुगड़ तथा समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संस्था का प्रतीक चिन्ह मेयर साहब को भेंट किया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल जी बैद ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया. इस अवसर पर श्री डागा, अभय दुगड़, हेमंत दुगड़, नरेंद्र मणोत, महावीर दुगड़, मनोज दुगड़, कुलदीप मणोत तथा अभिषेक दुगड़ उपस्थित थे. महिलाओं में आशा बोथरा, मंजू सुराणा, शोभा दुगड़, मंजू बरड़िया, चंद्रकांता पुगलिया, सरला बड़रिया, अनिता दुगड़ और पुनिता दुगड़ भी सहभागी बनीं. यह जानकारी महामंत्री सूरज बड़रिया ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें