जिसके बाद रुपये नहीं मिलने पर पर्णश्री थाने में इस कंपनी के निदेशकों के खिलाफ निवेशकों ने ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं बऊबाजार थाने में भी इस कंपनी के खिलाफ रुपये लेकर फरार होने की शिकायत दर्ज है. इन सभी मामलों को देखते हुए लालबाजार के स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों ने एक नया मामला दर्ज कर इस कंपनी के निदेशकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
अलकेमिस्ट पर शिकंजा कसने की तैयारी
कोलकाता : चिटफंड कंपनी एलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी के निदेशकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज कर इस कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के खिलाफ मध्य कोलकाता के बऊबाजार व पर्णश्री थाने में पहले से शिकायत दर्ज है. बताया जा रहा है […]
कोलकाता : चिटफंड कंपनी एलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी के निदेशकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज कर इस कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के खिलाफ मध्य कोलकाता के बऊबाजार व पर्णश्री थाने में पहले से शिकायत दर्ज है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2010 में अजीत कुमार बनर्जी ने अपनी पत्नी रेनू बनर्जी के नाम पर इस कंपनी में निवेश किया था.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के मालिक राज्यसभा सांसद व तृणमूल नेता केडी सिंह हैं. लिहाजा उनसे पूछताछ की तैयारी हो रही है. वहीं जानकार बताते हैं कि हाल ही में अदालक के निर्देश पर सीबीआइ की टीम ने नारद स्टिंग कांड के सीइओ मैथ्यू सैमुअल से पूछताछ की थी जिसमें उसने बताया था कि वह जिस मैगजीन में काम करते थे, उसके मालिक भी केडी सिंह थे और उन्होंने ही नारद स्टिंग कांड के लिए उन्हें रुपये दिये थे. पूछताछ में मैथ्यू सैमुअल के इस खुलासे के बाद केडी सिंह के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में कोलकाता पुलिस के सीट के सदस्य जुट गये हैं. हालांकि इस मामले में केडी सिंह की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement