बुधवार को तीनों को अदालत में पेश करने पर सभी तो 31 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक कार के अंदर से एक बैग चोरी हो गया था. बैग के अंदर जरूरी कागजात के अलावा 60 हजार रुपये भी मौजूद थे. इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज हुई थी.
यहां प्रलय के साथ मिलकर झपटमारी व लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर वापस स्वदेश लौट जाते थे. मंगलवार सुबह हावड़ा से बड़ाबाजार आ रही एक बस में गिरोह के सदस्यों ने मोहम्मद मकीम नामक एक व्यापारी को अपना शिकार बनाया और उसकी जेब से एक लाख 10 हजार रुपये गायब कर दिये. इस वारदात में जुड़े होने की बात को तीनों ने स्वीकार कर लिया है. प्रलय इसके पहले भी हेयर स्ट्रीट इलाके में छिनताई के एक मामले में एक वर्ष पहले गिरफ्तार हो चुका है.