27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश का पॉकेटमार गिरोह महानगर में सक्रिय

कोलकाता. बांग्लादेश से विभिन्न काम के बहाने पासपोर्ट के जरिये कोलकाता आकर महानगर की विभिन्न जगहों पर लोगों की जेब काट कर रुपये निकाल लेनेवाले बांग्लादेशी गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने मंगलवार शाम गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रलय दास (49), (मेटियाबुर्ज), मोहम्मद रिपॉन रहमान (47) (मयमन […]

कोलकाता. बांग्लादेश से विभिन्न काम के बहाने पासपोर्ट के जरिये कोलकाता आकर महानगर की विभिन्न जगहों पर लोगों की जेब काट कर रुपये निकाल लेनेवाले बांग्लादेशी गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने मंगलवार शाम गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रलय दास (49), (मेटियाबुर्ज), मोहम्मद रिपॉन रहमान (47) (मयमन सिंह, बांग्लादेश), हरमूज अली (50) (जमालपुर, बांग्लादेश) हैं. इनके पास से पुलिस को तेज धारदार ब्लेड व दो बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिले हैं.

बुधवार को तीनों को अदालत में पेश करने पर सभी तो 31 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक कार के अंदर से एक बैग चोरी हो गया था. बैग के अंदर जरूरी कागजात के अलावा 60 हजार रुपये भी मौजूद थे. इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज हुई थी.

शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की. मामले की जांच इधर लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम भी कर रही थी. गुप्त जानकारी के आधार पर टीबोर्ड के पास से वाच सेक्शन की टीम ने सबसे पहले मटियाबुर्ज निवासी प्रलय दास को पकड़ा. इसके बाद उससे पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य दो बांग्लादेशी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि चिकित्सा व अन्य जरूरी काम, व्यापार के नाम पर दोनों बांग्लादेश से पासपोर्ट के जरिये कोलकाता आते थे.

यहां प्रलय के साथ मिलकर झपटमारी व लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर वापस स्वदेश लौट जाते थे. मंगलवार सुबह हावड़ा से बड़ाबाजार आ रही एक बस में गिरोह के सदस्यों ने मोहम्मद मकीम नामक एक व्यापारी को अपना शिकार बनाया और उसकी जेब से एक लाख 10 हजार रुपये गायब कर दिये. इस वारदात में जुड़े होने की बात को तीनों ने स्वीकार कर लिया है. प्रलय इसके पहले भी हेयर स्ट्रीट इलाके में छिनताई के एक मामले में एक वर्ष पहले गिरफ्तार हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें