देशी शराब के ठिकानों पर लगायी आग, चार देशी शराब निर्माता गिरफ्तार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में अवैध देशी शराब पीने से पिछले 24 घंटों के दौरान 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 लोगों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. बाद में जब इनमें से कइयों की हालत बिगड़ने लगी तो, उनमें से कुछ लोगों को कोलकाता स्थित चित्तरंजन अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मृतकों में पुलक नस्कर व विमल नस्कर शामिल हैं. पुलिस के अनुसार दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर व कैनिंग थाना के संयोगस्थल पर घोला बाजार एवं शिवनगर इलाके में यह घटना घटी. सोमवार की शाम कुछ लोगों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करने लगे और उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया, जहां अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि गंभीर हालत के मरीजों को कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.
घटनास्थल पर बारुईपुर व कैनिंग थाना की पुलिस पहुंच गयी है और इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अवैध देशी शराब निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गयी है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे पूछताछ जारी है. दूसरी ओर, लोगों की मौत के बाद अवैध शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की.
स्थानीय लोगों ने देशी शराब के ठिकानों पर आग लगा दी. स्थानीय लोगों का अारोप है कि पुलिस देशी शराब के ठिकानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है और स्थानीय प्रशासन भी चुप्पी साधे रहता है. इसके पहले भी देशी शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की मदद भी दी थी, लेकिन देशी शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया.