डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर है. घटना बागनान थाना अंतर्गत बाइनान गांव की है. पीड़िता का नाम आसमिना बेगम (25) है. पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इधर, घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने महिला के ससुराल में तोड़फोड़ करते हुए सारे सामानों को घर के बाहर फेंक दिया.
Advertisement
बोरे में मिली गृहवधू
हावड़ा: ससुरालवालों ने गृहवधू की जम कर पिटाई करने के बाद उसे मृत समझ कर बोरे में बंद करके फेंक दिया. गुरुवार सुबह ग्रामीणों की नजर बोरे पर पड़ी. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को जब खोला, तो चौंक गयी. बोरे में एक महिला अचेत हालत में थी. उसके […]
हावड़ा: ससुरालवालों ने गृहवधू की जम कर पिटाई करने के बाद उसे मृत समझ कर बोरे में बंद करके फेंक दिया. गुरुवार सुबह ग्रामीणों की नजर बोरे पर पड़ी. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को जब खोला, तो चौंक गयी. बोरे में एक महिला अचेत हालत में थी. उसके गले में बेल्ट फंसा हुआ था. उसे फौरन उलबेड़िया अस्पताल पहुंचाया गया.
पति का दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप
पीड़िता आसमिना की शादी छह साल पहले जाकिरुल हुसैन से हुई थी. बताया जा रहा है कि जाकिरुल का किसी दूसरी महिला से संबंध था. इसकी जानकारी पत्नी के अलावा घर से सभी लोगों को थी. परिवार के सदस्य चाह रहे थे कि अासमिना घर छोड़कर ली जाये, लेकिन विवाहिता को यह मंजूर नहीं था. इसी कारण वह रोज रात को अपने तीन बच्चों को लेकर मायके चली जाती थी, लेकिन बुधवार वह ससुराल में ही रह गयी. गुरुवार सुबह बोरे में बंद हालत में वह मिली. उसके गले में बेल्ट बंधा था, जबकि शरीर पर कई जख्मों के निशान मिले. ग्रामीणों का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की व मौत सुनिश्चित करने के लिए बोरे में बंद कर फेंक दिया. पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement