Advertisement
समय से पहले नवजात लेकर लौटीं कई माताएं
बच्चे के जन्म के बाद कई माताओं को दो से तीन दिन अस्पताल में करना था रेस्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को दिखा यह हाल कोलकाता. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को बच्चा चोरी की घटना ने कुछ माताओं के मन में इस कदर दहशत भर दिया कि समय के पहले ही वह अस्पताल […]
बच्चे के जन्म के बाद कई माताओं को दो से तीन दिन अस्पताल में करना था रेस्ट
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को दिखा यह हाल
कोलकाता. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को बच्चा चोरी की घटना ने कुछ माताओं के मन में इस कदर दहशत भर दिया कि समय के पहले ही वह अस्पताल से नवजात बच्चे के साथ घर लौट गयीं. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के प्रसूति विभाग में कई माताएं ऐसी थीं, जिन्हें एक या दो दिन पहले बच्चा हुआ था. बच्चा होने के बाद सिलाई कटने तक उन्हें दो से तीन दिन तक अस्पताल में विश्राम करना होता है, लेकिन इस घटना के बाद कुछ महिलाएं निजी कारण दिखा कर, तो कुछ विनती कर तय समय से दो-तीन दिन पहले ही बुधवार को अस्पताल से अपने नवजात बच्चे के साथ घर लौट गयीं, जबकि कुछ माताओं का अब भी वार्ड में इलाज चल रहा है. अस्पताल अधीक्षक ने इस तरह के मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने दिया शिशु चोरी की विभागीय जांच का निर्देश
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शिशु चोरी की घटना की विभागीय जांच का निर्देश दिया है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग के प्रधान व सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट के प्रधान हैं. जांच कमेटी को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement