मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार दिन के शिशु को चोरी करने का मामला
अदालत ने पुलिस को दंपती डीएनए टेस्ट का दिया निर्देश
कोलकाता : मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मंगलवार दोपहर को चार दिन के शिशु देबराज नस्करकी चोरी के आरोप में गिरफ्तार महिला चिन्मई बेज व उसके पति प्रशांत बेज को बऊबाजार थाने की पुलिस के तरफ से बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पुलिस के तरफ से सरकारी वकील ने चिन्मई व प्रशांत बेज के मेडिकल जांच व डीएनए जांच का आवेदन किया गया. इसके साथ काफी सारे सवालों के जवाब के लिए दंपती को 24 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का भी आवेदन किया गया.
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकारी वकील के आवेदन को स्वीकार करते हुए गिरफ्तार दंपती को 24 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आवेदन किया गया. इसके साथ ही महिला व उसके पति का डीएनए टेस्ट भी कराने का निर्देश अदालत ने दिया. अदालत सूत्राें के मुताबिक अदालत में पेशी के दौरान गिरफ्तार महिला व उनके पति अपने बयान पर अडिग रहे. गिरफ्तार प्रशांत बेज ने अदालत में कहा कि यह बच्चा उसी का है, पुलिस उसे फंसाने की कोशिश कर रही है. वहीं चिन्मई बेज ने कहा कि उनके ऊपर लगाये गये शिशु तस्करी का आरोप बेबुनियाद हैं. बहकावे में आकर पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.