कोलकाता : पारिवारिक अशांति के कारण एक युवक ने अपनी पत्नी व बेटे को जहर देने के बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थानांतर्गत कालिकापुर इलाके की है.
मृतक का नाम गोपी मंडल (32) बताया गया है. इस घटना में गोपी के बेटे राजू मंडल (8) की जान चली गयी, वहीं उसकी पत्नी वंदना मंडल बारूईपुर अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है. घटना शनिवार सवेरे की है.
जब काफी देर तक बापी के घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर उन्हें पंखे में झुलती हुई गोपी की लाश नजर आयी. वहीं पास में ही उसके बेटे राजू को मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. पत्नी वंदना की सांस चल रही थी, पर स्थिति नाजुक थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोपी व उसके बेटे राजू को मृत करार दे दिया.