19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेताओं को बेवजह तवज्जो

सिंगूर पाठ्यक्रम के बारे में सुजन चक्रवर्ती ने लगाया आरोप कोलकाता : माकपा विधायक दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि आठवीं कक्षा के इतिहास में सिंगूर आंदोलन के पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है. सिंगूर आंदोलन के इस पाठ्यक्रम में तृणमूल के छोटे-छोटे नेताओं के नामों का उल्लेख है, लेकिन तेभागा […]

सिंगूर पाठ्यक्रम के बारे में सुजन चक्रवर्ती ने लगाया आरोप
कोलकाता : माकपा विधायक दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि आठवीं कक्षा के इतिहास में सिंगूर आंदोलन के पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है. सिंगूर आंदोलन के इस पाठ्यक्रम में तृणमूल के छोटे-छोटे नेताओं के नामों का उल्लेख है, लेकिन तेभागा आंदोलन में किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्ति के योगदान की चर्चा नहीं की गयी है. उन्होंने मांग की कि बांकुड़ा के बेलियाटोर में जामिनी राय के पैतृक आवास को हेरीटेज भवन घोषित किया जाये. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार सभी काम के लिए समान वेतन होना चाहिए. पारा शिक्षकों, एमएसके, एसएसके व सिविक वॉलेंटियर का वेतन भी बढ़ाया जाना चाहिए.
कांग्रेस विधायक को फंसाया गया : नेपाल
कोलकाता. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता नेपाल महतो ने अपनी पार्टी के विधायक सह रायगंज नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मोहित सेनगुप्ता को फंसाने का आरोप सत्तारूढ़ दल पर लगाया. उन्होंने कहा कि श्री सेनगुप्ता को गलत ढंग से फंड की हेराफेरी में फंसाया गया है. सत्तारूढ़ दल के निर्देश पर रायगंज एसडीओ ने उनके खिलाफ एफआइआर दायर की है. ऐसा ही कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ मानस रंजन भुइयां के साथ किया गया था. उनके खिलाफ हत्या का मामला दायर किया गया. इस कारण वह कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के लिए बाध्य हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें