Advertisement
इलाज खर्च लौटाने पहुंचे अपोलो के अधिकारी की संजय के परिजनों से नहीं हुई मुलाकात
कोलाकाता. अपोलो अस्पताल पर आरोप लगा था कि चिकित्सीय लापरवाही के कारण ही मरीज संजय राय की मौत हुई थी. इसके बाद मृत मरीज के परिजनों को इलाज की राशि लौटाने का अस्पताल ने निर्णय लिया. रविवार को अस्पताल के कुछ अधिकारी मृतक के घर भी पहुंचे लेकिन वहां ताला लगा था. यह जानकारी अपोलो […]
कोलाकाता. अपोलो अस्पताल पर आरोप लगा था कि चिकित्सीय लापरवाही के कारण ही मरीज संजय राय की मौत हुई थी. इसके बाद मृत मरीज के परिजनों को इलाज की राशि लौटाने का अस्पताल ने निर्णय लिया. रविवार को अस्पताल के कुछ अधिकारी मृतक के घर भी पहुंचे लेकिन वहां ताला लगा था. यह जानकारी अपोलो के वरिष्ठ अधिकारी डॉ जय बोस ने दी. उन्होंने बताया कि हम मानवता की खातिर संजय राय के इलाज पर खर्च हुई पूरी राशि लौटाना चाह रहे हैं. लेकिन घर में ताला बंद होने के कारण हम रुपये नहीं दे सके. एक बार फिर मरीज के परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जायेगा.
स्वास्थ्य भवन को दोबारा रिपोर्ट देगा अपोलो
संजय राय की मौत मामले में बुरी तरह फंसे अपोलो ग्लेनिग्लस हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा रिपोर्ट देने को कहा है. इसके लिए अपोलो प्रबंधन ने कुछ समय मांगा है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की कड़ी चेतावनी के दो दिन के भीतर ही सॉल्टलेक स्थित अपोलो अस्पताल में संजय के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज का पूरा खर्च जमा नहीं कराने के कारण मरीज को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करने से इनकार कर दिया गया.
परिजनों द्वारा फिक्स डिपॉजिट के कागजात जमा कराये जाने के बाद मरीज को पीजी रेफर किया गया. वहां भर्ती कराये जाने के कुछ ही घंटे बाद संजय राय की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद स्वास्थ्य भवन ने अपोलो को तलब किया था. अस्पताल प्रबंधन की रिपोर्ट से असंतुष्ट स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement