12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी प्रकार बहकावे में न आयें : सिद्दिकुल्ला

कोलकाता: सर्व शिक्षा व लाइब्रेरी परिसेवा राज्य मंत्री व जमीयत-ए- उलेमा हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिकुल्ला चौधरी ने लोगों से किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आने का आह्वान किया है. गुरुवार को महाजाति सदन में सांप्रदायिक समरसता के मुद्दे पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि पिछले […]

कोलकाता: सर्व शिक्षा व लाइब्रेरी परिसेवा राज्य मंत्री व जमीयत-ए- उलेमा हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिकुल्ला चौधरी ने लोगों से किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आने का आह्वान किया है. गुरुवार को महाजाति सदन में सांप्रदायिक समरसता के मुद्दे पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) बेहद सक्रिय हो उठा है. उसकी ताकत भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है जो चिंता का विषय है.
लोगों के मन में जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है. राजनीतिक लाभ के लिए धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है. इस स्थिति में मेरी राज्य के लोगों से अपील है कि वे किसी प्रकार के बहकावे में न आयें. बंगाल में हिंदू-मुसलमान समेत सभी धर्म के लोग हमेशा मिलजुल कर रहते हैं. इस एकता को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. इससे सतर्क रहने की जरूरत है. सांप्रदायिक समरसता, सौहार्द्र व आपसी भाईचारा ही इस देश की ताकत है. इसे हर हाल में बनाये रखने की जरूरत है.
सेमिनार को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता ही लोकतंत्र की असली ताकत है. यही हमारे देश व बंगाल की परंपरा है. आपस में मिलजुल कर शांति से रहने से ही समाज व देश का विकास मुमकिन है. श्री बनर्जी ने कहा कि हमारी यह अपील है कि युवाआें को हिंदू व मुसलमान के नाम पर बांटने का काम न किया जया. यह बेहद शर्मनाक बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें