19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन, निजी अस्पतालों पर शुरू हुई निगरानी

सिलीगुड़ी:निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी चेतावनी के बाद राज्य भर में प्रशासन जाग उठा है. ममता की चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही दार्जिलिंग जिला प्रशासन भी हरकत में है और निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम पर नजरदारी बढ़ाने के लिए कमर कसनी शुरु कर दी है. इसके […]

सिलीगुड़ी:निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी चेतावनी के बाद राज्य भर में प्रशासन जाग उठा है. ममता की चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही दार्जिलिंग जिला प्रशासन भी हरकत में है और निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम पर नजरदारी बढ़ाने के लिए कमर कसनी शुरु कर दी है. इसके तहत जिला अधिकारी (डीएम) डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जिले भर के सभी निजी अस्पतालों की सूची इकट्ठी करनी शुरू कर दी है. गुरुवार को उन्होंने केवल स्वास्थ्य विभाग को ही नहीं बल्कि सभी संबंधित सरकारी दफ्तरों को जरूरी निर्देश भी दिया है. डीएम ने सिलीगुड़ी नगर निगम से भी अपने क्षेत्र के सभी निजी अस्पतालों की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाइ है.

निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम ही नहीं बल्कि डायग्नोस्टिक सेंटरों भी प्रशासन की गाज गिरेगी. डॉ श्रीवास्तव का कहना है कि निजी अस्पताल हो या फिर डायग्नोस्टिक सेंटर किसी की भी मनमानी व लापरवाही बरदाश्त नहीं की जा सकती.

उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल ही नहीं डायग्नोस्टिक सेंटर भी मरीजों की मजबूरी का फायदा खूब उठाते हैं. सर्वे के जरिये नर्सिंग होम व डायग्नोस्टिक सेंटर पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इसके तहत मरीजों से कितना बिल वसूला जा रहा है.

मरीज को किस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है आदि की निगरानी की जायेगी. इनके अलावा निजी अस्पताल व डायग्नेस्टिक सेंटर सरकारी नियम-कानून का पालन भी कर रहे हैं या नहीं इस पर नजर रखी जायेगी. इसके तहत निजी अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर को चलाने के लिए सभी जरूरी कागजात, अग्निशमन इंतजाम, बायो मेडिकल वेस्ट का इंतजाम, पार्किंग जैसी जरूरी सेवाओं पर भी ध्यान दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि अगर ऐसे किसी भी मामले में निजी अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही सामने आती है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवायी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें