छापेमारी में एजेंसी से 230 रेलवे टिकट जिसकी कीमत आठ लाख रुपये है जबकि 50 की संख्या में रेलवे ई टिकट जिसकी कीमत 90 हजार रुपये है, बरामद किये गये.एजेंसी में तलाशी के दौरान सीआईबी के अधिकारियों को बड़ी संख्या में रेलवे आरक्षण फार्म, एक कंप्यूटर का सीपीयू, एक नोटबुक और कई यूजर आईडी मिले है.
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बरामद टिकटों में देश के विभिन्न हिस्सों के लिए राजधानी, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के भी टिकट हैं. एजेंसी के मालिक शाहिद एकबाल पर आरोप है कि वह आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे टिकटों को बेचने का लाइसेंस लेकर रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करता था. आरोपी खिदिरपुर के रेलवे टिकट काउंटरों से कंफर्म रेलवे टिकटों को खरीद कर यात्रियों को दोगुने दाम पर बेचता था. छापेमारी में आरपीएफ सियालदह के क्राइम इंटेलिंजेस ब्रांच इंस्पेक्टर अजय शंकर, एंटीफ्रॉड डिपार्टमेंट ईस्टर्न जोन के इंस्पेक्टर रोनाल्ड ब्रेक, सियालदह आरपीएफ के इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद गुप्ता, एसी सेन, एंटी फ्रॉड डिपार्टमेंट-सियालदह के इंस्पेक्टर एके मुखोपाध्याय और सीआईबी के मानस बरूआ, समीर साहा, संगीत कुमार और एसएस मंडल शामिल रहे.